Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

निःस्वार्थ सेवा ही लाती है जीवन में खुशियां : खत्री

बाप में बाबा रामदेव के जातरुओ की रेलमपेल, बाबा के जयकारों से आगे बढ़ रहे यात्री, जातरूओ के सेवार्थ जगह जगह खुले भंडारे बाप न्यूज | लोक देवता...


बाप में बाबा रामदेव के जातरुओ की रेलमपेल, बाबा के जयकारों से आगे बढ़ रहे यात्री, जातरूओ के सेवार्थ जगह जगह खुले भंडारे
बाप न्यूज | लोक देवता बाबा रामदेव के मेले को लेकर इन दिनों पंजाब, हरियाणा, गंगानगर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, पीलीबंगा, नोहर भादरा सहित कई क्षेत्र से पैदल यात्रियों की रेलमपेल बाप से गुजरने वाली एनएच 11 पर दिख रही है। यात्री बाबा के जयकारे लगाते हुए रामदेवरा की तरफ आगे बढ़ रहे है। यात्रियों की सेवा के लिए बाप कस्बे में शुक्रवार से ग्राविस के पास मदन सुथार के कारखाने पर रामदेव युवा मस्त मंडल द्वारा 5 दिवसीय भंडारा शुरू किया गया है। सेवा समिति के महेंद्र खत्री ने कहा की निस्वार्थ सेवा से ही जीवन में कुछ निखार आता है। खत्री ने बताया कि बाबा के जातरूओं के लिए भोजन, विश्राम एवं शीतल जल की सेवा शुरू की गई है। चिकित्सा सेवा मरुधर फाउंडेशन की मरुधर हॉस्पिटल बाप द्वारा दी जा रही है। इस सेवा में राजा जोशी, तनसुख खत्री, मदन सुथार, शिक्षाविद मनसुख, पुखराज पालीवाल, चम्पालाल राइका, राजेद्र, विजय, धर्मेंद्र खत्री, गजेंद्र शर्मा, एडवोकेट मदन शर्मा, रवि पालीवाल, खुशाल पालीवाल, ओंकार जोशी, देवीलाल, सुरेश, कानाराम, गजेन्द्र खीचन, वीरबहादुर सिंह चाखू, बहादुर सिंह चारण, मोहित जोशी, मुलसिंह मोडरडी, रवि माली, पुखराज छतानी, सीताराम तंवर, मदन कुमावत, लीलाधर खत्री, महेंद्र शर्मा, मास्टर रामचंद्र गर्ग, ललित खत्री, कपिल व्यास, मोतीलाल पालीवाल, विकास पालीवाल, जुगल तंवर, जगदीश चौधरी आदि सेवा दे रहे है।