Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पाहल व हवन के साथ शब्दवाणी के गूंजे स्वर, चादर ओढावणी रस्म में लगे जम्भेश्वर भगवान के जयकारे

बीती रात बही भक्ति की सुर सरिता, नवण प्रणाम करने की लगी रही होड़ बाप न्यूज |  बाप उपखण्ड के निकटतम पवित्र धाम जांभोलाव धाम जाम्भा में गुरूवा...


बीती रात बही भक्ति की सुर सरिता, नवण प्रणाम करने की लगी रही होड़
बाप न्यूजबाप उपखण्ड के निकटतम पवित्र धाम जांभोलाव धाम जाम्भा में गुरूवार को दिन भर मेले सा माहौल रहा। मौका था अगुणी जगह आश्रम में उत्तराधिकारी चादर ओढ़ावणी रस्म का। अगुणी जगह आश्रम के महंत भगवानदास ने अपने शिष्य स्वामी आनन्द प्रकाश को महंत की चादर ओढाकर अपना उतराधिकारी बनाया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में संत, मंहत व श्रीमहंत के साथ विश्नोई समाज के प्रबुद्धजन मौजूूद रहे। इस दौरान हवन व पाहल भी हुआ।
संत जुगतीदास शास्त्री ने बताया कि बुधवार रात्रि को देश भर से आये संतो व भजन गायक कलाकारो ने रात भर भजनों की सरिता बहाई। गुरूवार सुबह जंम्भ सरोवर में डुबकी लगाकर सैकड़ो समाज बंधुओं ने पुण्य कमाया। हवन के साथ पाहल का आयोजन हुआ। बिश्नोई धर्म को मानने वाले समस्त अनुयाइयों ने पाहल ग्रहण कर 29 नियमो के पालन का संकल्प लिया।  देश भर से आये संतो, महंतों व विद्ववानों की उपस्थिति में परम गो भक्त महन्त भगवान दास ने अगुणी जगह के संत आनन्द प्रकाश को स्वेच्छा से विधिवत चादर ओढ़ाकर अपना उत्तराधिकारी बनाया। चादर ओढावनी रस्म होते ही पंडाल जम्भेश्वर भगवान की जयघोष से गूंज उठा। हर अनुयाई संतो, महंतों को नवण प्रणाम कर बधाई देते नजर आए।
भण्डारे का हुआ आयोजन 
चादर ओढावनी के बाद भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण की। फलौदी से ओमप्रकाश कानासर की टीम तांबे के लोटे से जल सेवा में सक्रिय दिखी। कार्यक्रम में पॉलीथीन बहिष्कार का असर दिखा। मंहत भगवानदास पिछले 30 वर्षो से कौशल गौशाला में गोसेवा कर रहे है। मंहत पर्यावरण प्रेमी, प्रकृति प्रेमी, जीव प्रेमी और सेवा की प्रतिमूर्ति है। मंहत भगवानदास के परम शिष्य आनन्द प्रकाश सेवा भावी मृदभाषी, मिलनसार, होनहार, विद्वान व युवा संत है। कार्यक्रम में आथुण जगह महन्त प्रेमदास, बिश्नोई समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष   देवेंद्र बुड़िया, पूर्व सांसद जसवंतसिंह विश्नोई, प्रधान प्रतिनिधि रतनसिंह भाटी, भाजपा नेता अनंत कुमार बिश्नोई, भाजपा नेता महिपाल भादू, लालासर साथरी,  महन्त सचिदानन्द, संत सुन्दरदास, शिक्षा शास्त्री गोवर्धनदास, संत कृपाचार्य बणीधाम चुरू, शास्त्री भगीरथ दास जैसला, रामाचार्य जैसला, मनोहर दास मेहराना पंजाब, संत शिवदास रणीसर, स्वामी बालकृष्ण, जिला परिषद सदस्य रेशमाराम गोदारा, किसान नेता हनुमान अमरानी, सेनि पुलिस अधिकारी सोहनराम सियाक़, एसडीओ अर्जुनराम, राणाराम डारा, ठेकेदार देवाराम, ठेकेदार मोहनराम सारण, थानेदार आईदान राम मांजू, मोहन राम मांजू, मालाराम,पेमाराम बुलानी, कॉलेज प्रोफेसर भंवरुराम, महिराम, धूड़ाराम कड़वासरा, सरपंच हनुमानराम खिदरत, सीमाजन सह मंत्री मुलसिंह मोडरडी, राजेंद्र मांजू, एडवोकेट मदन शर्मा, सीमाजन कल्यान समिति जिला अध्यक्ष अखेराज खत्री, हजारीराम पुनिया, भारत विकास परिषद बाप अध्यक्ष ओम राठी, सचिव बुधराम सियाक़, सरपंच भंवरु राम खिलेरी, भंवरलाल खीचड़द सहित बड़ी संख्या में विश्नोई समाज बंधु व संत मौजूद रहे। समारोह का संचालन आचार्य डॉ. गोवर्धनराम शिक्षा शास्त्री ने किया।