Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

छोटे छोटे बालक भी पर्यावरण सुरक्षा के लिए आ रहे आगे

ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्कूली विद्यार्थियों ने दिया बड़ा संदेश, नेवा के इशर नगर में एक वैवाहिक सभा मे प्लास्टिक बहिष्कार व झूठन नही छोड़ने के ...


ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्कूली विद्यार्थियों ने दिया बड़ा संदेश, नेवा के इशर नगर में एक वैवाहिक सभा मे प्लास्टिक बहिष्कार व झूठन नही छोड़ने के संदेश का दिखा असर
 
बाप न्यूज
फलोदी क्षेत्र की पर्यावरण टीम का असर अब नन्हे नन्हे बालको में भी दिख रहा है। नन्हे हाथ तांबे के लोटे से मेहमानों को जल पिलाकर धरती पर प्लास्टिक एक जहर है इससे बचने में ही हमारी भलाई है का संदेश देते नजर आ रहे है। बुधवार को नेवा पंचायत के इशर नगर में एक शादी समारोह में डिस्पोजल प्लास्टिक कप, गिलास, बोतल का पूर्ण बहिष्कार दिखा। पर्यावरण सेवक शिक्षक ओमप्रकाश हर मेहमान को थाली में झूठन नही छोड़ने की अपील के बाद शादी समारोह में थालियों में झूठन बहुत कम नजर आई। छोटे छोटे बालक पर्यावरण सेवको से प्रभावित हुए और बिना कुछ बताए टीम के साथ तांबे के पात्र से जल सेवा में लग गये। समाज सुधार काे लेकर कई प्रस्ताव पिछले दिनों पारित हुए। उसकी पालना में फिजूल खर्च डीजे, साफा का चलन नही किया गया।
इस मौके पर मोहनगढ उपखण्ड अधिकारी राजेश गोदारा ने कहा हर परिवार को पर्यावरण की चिंता करनी चाहिए। आने वाली पीढ़ी को हम स्वच्छ हवा देने का संकल्प ले। पृथ्वी पर प्रदूषण बहुत तीव्र गति से बढ़ रहा है। इसे रोकने के जतन छोटे छोटे कदम भविष्य के लिए जरूरी है। पर्यावरण टीम को धन्यवाद देते कहा कि हर गांव में ऐसी टीम बनाई जाए।
सामाजिक कार्यक्रमो में सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे का बहिष्कार धरती पर बढ़ रहे प्रदूषण पर काम करने वाली पर्यावरण टीम का हौसला लोहावट विधायक किसनाराम,  मोहनगढ़ उपखण्ड अधिकारी राजेश गोदारा, एडवोकेट रतन सिंह भाटी धोलिया, पूर्व प्रधान सुलतानाराम, पूर्व प्रधान सुगनी देवी, जयप्रकाश गोदारा, क्रय विक्रय सहकारी समिति बाप अध्यक्ष हजारीराम गोदारा, सरपंच भवराराम खिलेरी, मंगनाराम इशरगा, ठेकेदार मनोहर राम, प्रिंसिपल नारायणराम, डॉ. महेंद्र गोदारा, इंजीनियर श्याम गोदारा, शिक्षक भागीरथ, राणाराम, प्रिंसिपल ओमप्रकाश, प्रिंसिपल पपुराम गोदारा, हेतराम बागाणी, सुरेश सियाक़, धीमाराम भंवाल, भगवाना राम, पेमाराम, मोहन राम, प्रकाश सुंडाणी आदि ने बढाया।