बाप न्यूज | बाप ग्राम पंचायत में चल रहे स्थाई मंहगाई राहत कैम्प में दिनभर लोगों की भीड़ लगी रहती है। स्थाई शिविर में अब तक करीब 3 हजार लोगो...
बाप न्यूज | बाप ग्राम पंचायत में चल रहे स्थाई मंहगाई राहत कैम्प में दिनभर लोगों की भीड़ लगी रहती है। स्थाई शिविर में अब तक करीब 3 हजार लोगों को विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण हो चुका है। बुधवार को बाप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशुराम मेघवाल स्थाई मंहगाई शिविर में पहुंचे। ब्लॉक अध्यक्ष मेघवाल ने लाभार्थियों को गांरटी कार्ड भी वितरित किये। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष मेघवाल ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में जनता के हित की कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। मेघवाल ने बताय कि महंगाई राहत कैंप के स्थाई कैंप में आमजन में सरकारी योजनाओं को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। आमजन ने योजनाओं का राजिस्ट्रशन करवा रहे है। इस दौरान राजीव गांधी युवा मित्र मनोज पुरोहित, ऑपरेटर बिदामी बिश्नोई तथा प्रेम मेघवाल उपस्थित रहे।