Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

गोशाला परिवार ने संस्कारी भाई बहिन का किया बहुमान, हर घर स्वर्ग बने यह सपना

बाप न्यूज |  गर्मी की छुट्टियों का आनन्द लेने ननिहाल आये मूल गिराजसर हाल कलकत्ता निवासी माहेश्वरी राठी परिवार के भाई बहिन के संस्कार देख हर...


बाप न्यूजगर्मी की छुट्टियों का आनन्द लेने ननिहाल आये मूल गिराजसर हाल कलकत्ता निवासी माहेश्वरी राठी परिवार के भाई बहिन के संस्कार देख हर कोइ प्रभावित है। संस्कृत में उनके मुंह से संस्कृत में श्लोक सुन सभी उम्मीद भरी नजरों से उनको आशीर्वाद देते हर घर स्वर्ग बने यह सपना हो अपना कहते नजर आ रहे है। गो सेवक मनोज लोहिया के भाणेज 9 वर्षीय आनन्द राठी गिराजसर भाणजी 7 वर्षीय सिद्धि राठी इन दिनों बाप ननिहाल में है। सोमवार को स्थानीय गोशाला में दोनो संस्कारी भाई बहिन का गोशाला अध्यक्ष धूड़चन्द कोठारी ने बहुमान किया। आनन्द राठी के दादा मूलचन्द माहेश्वरी ने कोरोना काल मे घर मे कैद अपने लाडली सिद्धि व लाडले आनन्द को भारतीय संस्कृति के मूल संस्कार देने की मुहिम चलाई। जो आज भी चालू है। हर दिन कोई न कोई नई रचना सीखाने का यत्न किया जा रहा है। आज दोनो भाई बहिन संस्कृत में वंदना, श्लोक, गणेश वंदना, विष्णुसहस्रनाम, हनुमानाष्टक, गायत्री मंत्र, संघ प्रार्थना, आरती, आदि का निडर होकर वाचन करते है। ये बालक हिन्दू त्यौहारों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति भी देते है। कोठारी ने कहा कि धन्य है ऐसे परिवार जो हिन्दू संस्कृति को जीवित रखने का अनूठा प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर गो सेवक मनोज लोहिया, रमेश सेन, डॉ. अभिजीत, अखेराज खत्री, कमल सिंह, वीर कमल सिंह, शंकर सिंह अनिल आदि मौजूद रहे।