Page Nav

HIDE
Thursday, July 3

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा भतीजा घायल

बाप न्यूज |  एनएच 11 पर नया गांव के पास सोमवार सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजा घायल हो गए...


बाप न्यूजएनएच 11 पर नया गांव के पास सोमवार सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजा घायल हो गए। हैड कांस्टेबल पाबूदान ने बताया कि उत्तरप्रदेश प्रांत के शमशेर (30) व अजय (14) पुत्र बाबुलाल हाल में फलोदी रहते है। रिश्ते में दोनो चाचा भतीजा है। शमशेर दीवारों पर पुट्टी करने का कार्य करता है। सोमवार को वह बाइक लेकर अपने भतीज अजय के साथ पुट्टी का कार्य करने लिए कानसिंह की सिड्ड जा रहा था। नया गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनो उछल कर सड़क पर गिर गए। राह चलते लोगों की सूचना पर एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची तथा दोनो घायलों को बाप स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया। बाप पुलिस भी इस हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंची। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीकानेर रैफर कर दिया।