Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई

बाप न्यूज |  भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शुक्रवार को बाप में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। बाबा साहेब डॉ. भीमराम अम्बेडकर जय...


बाप न्यूजभारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शुक्रवार को बाप में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। बाबा साहेब डॉ. भीमराम अम्बेडकर जयंती आयोजन समिति द्वारा भी डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती पर कस्बे में बाबा रामदेव मंदिर से अम्बेडकर मेमोरियल स्थल तक मानव समानता रैली निकाली गई। समारोह में डॉ. अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए। वक्ताओं ने बाबा साहब की जीवनी डालते हुए शिक्षा के उत्थान को लेकर चर्चा की। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बाप अध्यक्ष केशुराम मेघवाल, एडवोकेट किशन मेघवाल, पहाड़सिंह भाटी रावरा, गोरधनराम खेतुसर, कुंदन मेघवाल, जगदीश पंवार, भुराराम दैय्या, ओमाराम, टीकूराम भील, ऊमेदाराम इनखियां, किरपाराम मेघवाल, बिंजाराम मेघवाल, पुनाराम मेघवाल, भागीरथ खोरवाल, बाबुराम टेंपु, परमाराम धोलिया, मूल देवी गर्ग, भूराराम राणेरी, कानाराम पंवार, अशोक पंवार, अर्जुनराम पंवार, हापुराम मेघवाल, डॉ. बंशीलाल, कुलदीप, राजेंद्र खोरवाल, रेंवतराम मेघवाल, मुकेश मेघवाल, कमल मेघवाल सहित बड़ी संख्या में लाेग उपस्थित थे। मंच संचालन अध्यापक मांगीलाल लीलावत व रामचंद्र पंवार ने किया।