Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

राष्ट्र की सुरक्षा हमारा धर्म : खत्री

सीमाजन कल्याण समिति के कार्य के विस्तार के संकल्प के साथ मनाया स्थापना दिवस बाप न्यूज | सीमाजन कल्याण समिति का स्थापना दिवस बाप तहसील केंद्...

सीमाजन कल्याण समिति के कार्य के विस्तार के संकल्प के साथ मनाया स्थापना दिवस

बाप न्यूज | सीमाजन कल्याण समिति का स्थापना दिवस बाप तहसील केंद्र पर मनाया गया। तहसील अध्यक्ष मूलचन्द पालीवाल ने वर्ष भर में समिति ने जो भी कार्य, कार्यक्रम सम्पन्न करवाए उसका लेखा प्रस्तुत किया। पालीवाल ने बताया कि तहसील में 2025 तक हर ग्राम में समिति बनाकर संगठन को मजबूत करेंगे। रक्षा बंधन उत्सव पर सीमा चौकियों पर समाज के प्रतिष्ठित महानुभावों को साथ ले जाकर सीमादर्शन करवाया जाएगा। हर हिन्दू परिवार वैध हथियार रखे इसका आग्रह शक्ति पूजन कार्यक्रम में किया जाएगा। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अखेराज खत्री ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा हमारा प्रथम धर्म है। राष्ट्र मजबूत रहेगा तो हम सुखी रहेगे। खत्री ने पश्चिमी क्षेत्र के युवाओं में नशे के प्रचलन पर चिंता जाहिर करते सावधान होने की अपील करते हुए कहा कि पड़ौसी मुल्क नशे का कारोबार कर रहा, ताकि युवा पीढ़ी कमजोर हो। सरकार इस पर अंकुश लगाए वरना हालात बहुत खराब होंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष खत्री ने बाप तहसील में नए दायित्वों को घोषणा की। इसमें अब बाप तहसील अध्यक्ष का दायित्व मांगीलाल सियाक़ को दिया गया। इसके अलावा शैतानसिंह नोख तहसील मंत्री व रमेश सोलंकी उपाध्यक्ष होंगे। मूलचन्द पालीवाल अब जिला कार्यकारणी सदस्य होंगे। बैठक में मांगीलाल सियाक़, दामोदर मेहता, ओम राठी, धूड़चन्द कोठारी, दिलीप भाटी, जगदीश चौधरी, रमेश पालीवाल, सुरेश पालीवाल, भीखुलाल, पृथ्वी राज, सुभाष सेन, तेजाराम कुमावत, भोजाराम मेगवाल, कमल खीचड़, मुकेश, रमेश बिश्नोई व कंवरलाल आदि मौजूद रहे।