बाप न्यूज | राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजना के तर्ज पर ग्रामीण विकास विज्ञान समिति उपकेंद्र पाबूपु...
बाप न्यूज | राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजना के तर्ज पर ग्रामीण विकास विज्ञान समिति उपकेंद्र पाबूपुरा ने परियोजना ग्रामीण महिला बालिका एवं जल विकास परियोजना के सहयोग से 5 गांव की जरूरतमंद बालिकाओं को 15 साइकिलों का वितरण किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश ढाका ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए अभिभावकों से बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाने की बात कही। ग्राविस पाबूपुरा व्यवस्थापक सुरेंद्रसिंह रतनू ने परियोजना व ग्राविस के बारे में बताया। भीखराम जाखड़ नारायणपुरा ने ग्राविस का धन्यवाद किया ग्राविस कार्यकर्ता हरिसिंह बामणु, कालू सिंह पातावत, जेठाराम जाखड़ बन्नेसिंह, शिक्षक हनुमान सिंह, नारायण प्रकाश शर्मा, भागीरथराम, स्वरूप राम, मोहन राम कुमावत, बन्नाराम, सफी मोहम्मद, बाबुराम, चंपाराम आदि उपस्थित थे। अंत में सदीक खान ने सभी का धन्यवाद किया गया।