Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

रामनवमी शोभा यात्रा के बैनर का हुआ विमोचन

30 मार्च रामनवमी को बाप कस्बे में निकलेगी सर्व समाज की 51 झांकिया,घर घर निमंत्रण की तैयारी बाप न्यूज |  भगवान राम के जन्मोत्सव रामनवमी को...

30 मार्च रामनवमी को बाप कस्बे में निकलेगी सर्व समाज की 51 झांकिया,घर घर निमंत्रण की तैयारी

बाप न्यूजभगवान राम के जन्मोत्सव रामनवमी को बाप कस्बे में हर्षोल्लास से सर्व समाज के सहयोग से मनाने की तैयारीयां जोरो पर है। बाप कस्बे में रामनवमी महोत्सव समिति ने बाप बाजार में रामनवमी शोभायात्रा का बेनर विमोचन किया। सह सचिव हीरालाल पालीवाल ने बताया कि सर्व समाज के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में बैनर का विमोचन हुआ। पालीवाल ने बताया कि हर समाज की अपनी अलग झांकी होगी। शोभा यात्रा में 51 झांकियों का लक्ष्य रखा गया है। जिसमे निजी विद्यालयों की झांकिया भी शामिल है। धन संग्रह कमेटी सदस्य राधेश्याम खत्री ने बताया कि कस्बे में 30 मार्च की राम जन्मोत्सव की विभिन्न झांकिया होगी। कार्यक्रम में गांव में पहली बार महाआरती का आयोजन होगा। महा आरती में सभी हिन्दू परिवार अपने घरों से आरती की थाली लेकर आयेगे। महाआरती को लेकर हिन्दू जनमानस में बहुत उत्साह है। सामूहिक महा आरती के दर्शन से सुख, समृद्धि, शांति की बढ़ोतरी होगी। महा आरती की कमेटी का गठन किया गया है। महाआरती कमेटी में ओम प्रकाश राठी, आचार्य भीखुलाल पालीवाल, सुभाष सेन, पृथ्वीराज पालीवाल, गणेश मुंधा, मुकेश एस पालीवाल, भगवान सिंह राजपुरोहित, खेतुलाल हरजाल, भोजाराम मेगवाल, रतन पालीवाल, श्रीपाल, भुवनेश कुमावत आदि को शामिल किया है। पोस्टर विमोचन के दौरान सवाई कुमावत, गणेश मुंधा, भोजाराम मेगवाल, मुरलीधर तंवर, देवीलाल, मोहनलाल आर धामट, मोहन बालोटिया, मनोहरसिंह, तेजकरण राठी, देवीलाल भैया, मांगीलाल सेन, राधे तंवर, महेश होपारडी, रमेश धामट, दामोदर, सुरेश खत्री, ओम राठी, गोपाल चाण्डक आदि मौजूद रहे