Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सांवरा गांव में श्रीमद भागवत कथा आरंभ

बाप न्यूज |  उपखंड क्षेत्र के सांवरा गांव में शुक्रवार से श्रीमद भागवत कथा शुरू हुई है। ग्रामीणों द्वारा करवाई जा रही यह कथा गांव के बीच मे...

बाप न्यूजउपखंड क्षेत्र के सांवरा गांव में शुक्रवार से श्रीमद भागवत कथा शुरू हुई है। ग्रामीणों द्वारा करवाई जा रही यह कथा गांव के बीच में स्थित शिव मंदिर के पास होगी। कथा आरंभ से पहले देवी मंदिर से कथा स्थल तक जल कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान महिलाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। कथा दोपहर 12 से सायं 4 बजे तक होगी। कथा के पहले दिन कथा वाचक मुकेश महाराज सींथल ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है। जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत जीव को अभय बना देती है। इस दौरान सरपंच कन्हैयालाल छंगाणी, नंदकिशोर छंगाणी, देवीलाल साद, दीनदयाल राठी, तुलसीराम भूतड़ा, कैलाशदान चारण, ग्राम विकास अधिकारी राकेश मीणा, खेतदान चारण, करणाराम नाई, जुगताराम सुथार सहित बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी मौजूद रही।