Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

भामाशाहों ने विद्यालय विकास के लिए दिया सहयोग

राउमावि टेकरा में आयेाजित हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बाप न्यूज |  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टेकरा में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम...


राउमावि टेकरा में आयेाजित हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

बाप न्यूजराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टेकरा में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भामाशाहों ने भी विद्यालय विकास के लिए काफी सहयोग किया। इसके अलावा 10वीं व 12वीं मेंे श्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों को भी पारिताेषिक देकर उनको प्रोत्साहित किया गया। गत वर्ष सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र –छात्राए तथा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

प्रधान प्रतिनिधि रतनसिंह ने विद्यालय की चारदीवारी निर्माण के लिए पांच लाख रूपये, ठा. कोजराज सिंह ने मंच मय टीन शेड के लिए 71 हजार 500 रूपये देने की घोषणा की गई। विद्यालय विकास के लिए नरपत सिंह ₹25 हजार रूपये, लक्ष्मण सिंह पुत्र जेतमाल सिंह ने विद्यालय में पांच पंखे व वाटर कुलर, आसू सिंह टेकरा द्वारा  लेक्चर स्टैंड, ग्राम वासियों द्वारा कुल 18 पंखे दिए गए। श्री आईनाथ शिक्षण संस्थान टेकरा द्वारा बोर्ड परीक्षा केंद्र टेकरा के कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रतिवर्ष प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमशः 51 सौ, 31 सौ, 21 सौ की नकद राशि दी गई। कार्यक्रम में रतन सिंह भाटी धोलिया, सरपंच मधु भाटी, नरपत सिंह भाटी, प्रधानाचार्या इंदु बाला, प्रधानाचाय्र गणपत सिंह भाटी, सुनील, रामसिंह, अर्जुन सिंह भाटी, नखत सिंह, इंद्रसिंह, रतनसिंह, नाथूसिंह, चतुरसिंह, अखे मोहम्मद, गिरधरसिंह, गुमानसिंह, गंगासिंह, गणपत सिंह, ठाकुरराम मेघवाल, कानसिंह, कुम्पसिंह, नरेंद्र सिंह धोलिया, आसूसिंह टेकरा, पोकरराम, श्रवणसिंक, जसवंत सिंह, आलम खान, विद्यालय स्टाफ में राजेंद्र प्रसाद, रतन सिंह, जसवंत सिंह, देरावर सिंह, रमेश, रामचंद्र राम, ईश्वर सिंह, कंवराज सिंह, शीशपाल, प्रहलाद नायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मंच संचालन व्याख्याता अंजनी कुमार दुबे द्वारा किया गया।