Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बार और बेंच के बीच सामंजस्य सराहनीय : डीजे काछवाल

बाप न्यूज |  अधिवक्ता संस्थान बाप द्वारा शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल की अध्यक्षता में स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित ...

बाप न्यूजअधिवक्ता संस्थान बाप द्वारा शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल की अध्यक्षता में स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्नेह मिलन कार्यक्रम से पहले डीजे काछवाल सहित अन्य अतिथियो ने न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट बाप के लिए आवंटित भूमि में पौधारोपण किया गया।

पाैधरोपण के बाद अधिवक्ता संस्थान बाप द्वारा कस्बे में एक निजी होटल में आयेाजित स्नेह भोज कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अन्य अधिकारियों का सम्मान किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश काछवाल ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक अधिवक्ता को अपने मुवकिल के लिए पूरी ईमानदारी व सच्चाई के साथ मुकदमा लड़ना चाहिए। बाप में नया न्यायायल खुला है। अधिकाशं अधिवक्ताओ के नई प्रैक्टिस है।

उन्होने कहा कि बार व बेंच के बीच सामंजस्य सराहनीय है। इससे आम जनता को राहत मिलती है तथा इसी से न्याय की स्थापना होती है। न्यायिक मजिस्ट्रेट बाप लोकेश पड़िहार, उपखंड अधिकारी मांगीलाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। अधिवक्ता संस्थान बाप अध्यक्ष द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान तहसीलदार रमजान खान, सरपंच लीलादेवी पालीवाल, थानाधिकारी बाप समरवीरसिंह, अधिवक्ता संस्थान बाप अध्यक्ष मदनसिंह भाटी, उपाध्यक्ष मदन शर्मा, सचिव विजय कुमार तंवर, सह सचिव भंवरलाल सुथार, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गोदारा, पुस्तकालय सचिव मोहम्मद रफीक सदस्य पप्पुराम मेघवाल, मदन कुमावत, सुभाष विश्नोई, किशनाराम विश्नेाई, महेश पालीवाल, रतनसिंह भाटी, सिकन्दर मंगलिया, रवि पालीवाल, पर्वतसिंह भाटी, राणीदानसिंह भाटी, दानवीरसिंह भाटी, रविंद्रसिंह भाटी, दुलीचंद मेघवाल, अशोक विश्नोई, नवीन शर्मा, विरेंद्रसिंह खेतूसर, राजेंद्रसिंह सोंलकी बारू, प्रकाश सिंह सुडाणी, विरेंद्रसिंह, करणीसिंह राठौड़, धर्मचंद तंवर, सवाईसिंह राठौड़, अरशद मंगलिया, सुरज विश्नोई, हीरालाल पालीवाल, जगदीश राजपुरेाहित, ओमप्रकाश पालीवाल, महेश डारा व अन्य कर्मचारी गण मौजुद रहे।