Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप सोसायटी के प्रतिनिधिमंडल ने की जयपुर में सीएम के ओएसडी भारद्वाज से वार्ता

18 जनवरी तक पैदल विरोध मार्च स्थगित, धरना व आंदोलन जारी बाप न्यूज | उपखण्ड मुख्यालय के खसरा नंबर 1883 में अम्बेडकर भवन भूमि का आवंटन निरस...

18 जनवरी तक पैदल विरोध मार्च स्थगित, धरना व आंदोलन जारी

बाप न्यूज | उपखण्ड मुख्यालय के खसरा नंबर 1883 में अम्बेडकर भवन भूमि का आवंटन निरस्त कर डाॅ अम्बेडकर मेमोरियल सोसायटी को आवंटन कराने की मांग को लेकर समता सैनिक दल प्रदेश प्रधान महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल, वरिष्ठ मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं लेखक भंवर मेघवंशी, मानवाधिकार केन्द्र के प्रदेश समन्वयक ताराचंद वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मोहन चिमाणा, फूलाराम बांगड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री हाऊस जयपुर में मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी महिपाल भारद्वाज से मिले। प्रतिनिधि मंडल की ओएसडी भारद्वाज के साथ एक घंटा तक साकारात्मक व सार्थक वार्ता हुई। उन्होंने जिला कलेक्टर को इस मामले का दलित समुदाय के पक्ष में समाधान करने व दलित समुदाय का पक्ष सुनकर अविलम्ब निर्णय लेने की बात कही। ओएसडी के साथ हुई वार्ता के अनुसार सोमवार को सोसायटी बाप का प्रतिनिधि मंडल को जिला कलेक्टर जोधपुर ने वार्ता व समाधान के लिए बुलाया है। सकारात्मक बातचीत होने व सोमवार को जिला कलेक्टर के साथ प्रास्तावित वार्ता के कारण पैदल मार्च 18 तक स्थगित किया गया है। दुसरी ओर उक्त आवंटन निरस्त कराने की मांग को लेकर डाॅ अम्बेडकर मेमोरियल स्थल बचाओं संघर्ष समिति का बाप में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 12वें दिन शनिवार को भी जारी रहा।