Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सूखा निवारण को लेकर जन समुदाय व एनजीओ के साथ समन्वय जरूरी : भारद्वाज

बाप न्यूज |  ग्राविस उपकेंद्र बाप पर सामाजिक संगठनों व जन समुदाय व संस्थाओं की सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को हुआ। इस सेमिनार में मरुधर संस्था...


बाप न्यूज ग्राविस उपकेंद्र बाप पर सामाजिक संगठनों व जन समुदाय व संस्थाओं की सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को हुआ। इस सेमिनार में मरुधर संस्थान, वाकहार्ड, साथी संस्था, सहज संस्था, समता सैनिक दल, सीमाजन कल्याण समिति, ग्राविस, साथी संस्था के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रथम सत्र में बाप केंद्र प्रभारी श्रीकांत ने जल संरक्षण, प्रदूषण, पशुधन पर विस्तार से चर्चा कर प्रतिभागियों की जिज्ञासा को सरल किया। उन्होने सूखे से निबटने के लिए वर्षा जल के उपयोग के लिए खडीन, धोरा, नाड़ियों में पानी संग्रह, वर्षाजल को बेरी, टांके, बावड़ियों ने संग्रह में ध्यान देने वाली बातो पर चर्चा करते कहा कि वर्षा जल व्यर्थ नही बहे, इसके लिए खेतो में खडीन, धोरे बनाकर हम पानी रोक कर अच्छी खेती कर आमदनी बढ़ा सकते है। टांकों में पानी साफ रहे इसके लिए आगोर का रखरखाव ढंग से करे। पौधे लगाकर बढ़ते प्रदूषण को हम कम कर सकते है। पशुधन के लिए घास लगाकर आय बढा सकते है। द्वितीय सत्र में सुरेंद्र रतनू ने परम्परागत जल श्रोत के रखरखाव, जैविक खाद, कम्पोस्ट खाद के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर भोमराज सुथार, बिरमाराम सेन, जगदीश सेंजु, सुनील सुथार, सुरेंद्र रतनू, गनपत भाट, रामचंद्र पंवार, मोडाराम, भंवर राम भील, कानाराम पन्नू, नटवर लाल, रूखमणी, शिमला, पदमा मेगवाल, राजाराम सारण, गोविंद माली, अखेराज, दीपक आदि मौजूद रहे।