Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

देश की सर्वोच्च विचारधारा का नाम है गांधी : पुरोहित

गांधी जयंती सप्ताह के तहत अहिंसा सामाजिक चेतना विषयक संगोष्ठ गांधी जीवन दर्शन बाप के तत्वावधान में आयोजित बाप न्यूज़ | महात्मा गांधी जीवन दर...

गांधी जयंती सप्ताह के तहत अहिंसा सामाजिक चेतना विषयक संगोष्ठ गांधी जीवन दर्शन बाप के तत्वावधान में आयोजित
बाप न्यूज़ | महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति उपखण्ड बाप के तत्वावधान में सोमवार को गांधी जयंती सप्ताह के तहत शांति और अहिंसा समाजिक चेतना संगोष्ठी विषयक संगोष्ठी यहां पंचायत समिति सभागार में सीबीईओ खीवराज माली के सानिध्य में आयोजित हुई। गांधी जीवन दर्शन उपखण्ड बाप संयोजक एवं राजीव गांधी युवा मित्र मनोज पुरोहित ने गांधी नाम नही देश की सर्वोच्च विचारधारा बताया, जो हम सबको सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाती है। पुरोहित ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की गांधीवादी विचारधारा छवि के प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना सहित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। संगोष्ठी में जमालुदीन चारणाई, व्यख्याता कन्हैयालाल पालीवाल, गांधी जीवन दर्शन उपखण्ड सह संयोजक गणपत भाट, माॅडल स्कूल प्रधानाचार्य राजीव कुमावत, जमालदीन बडीढाणी, सिबु खान जेतड़ासर, उन्नति संस्थान के टीकम भड़नोवा, रामचंद्र पंवार, भंवरलाल भील, जीतू पालीवाल, दुर्गाराम पंवार, दीपक पुरोहित आदि उपस्थित रहे। संगोष्ठी का संचालन शिक्षक मांगीलाल कुमावत ने किया।