Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

मध्यप्रदेश शासन ने ग्रामीण विज्ञान विकास समिति जोधपुर को दिया राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान

बाप न्यूज : अखेराज खत्री |  जोधपुर जिले में संचालित ग्रामीण विकास विज्ञान समिति को मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 का राष्ट्रीय महात्मा गांधी...

बाप न्यूज : अखेराज खत्रीजोधपुर जिले में संचालित ग्रामीण विकास विज्ञान समिति को मध्यप्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 का राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान देकर अलंकृत किया है। गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संस्था के प्रतिनिधि रोशन लाल कुकरेती व वरुण शर्मा को यह सम्मान दिया। संस्कृति संचालनालय भोपाल की कार्यालय प्रमुख चंदना पांडेय ने बताया कि इस सम्मान में 10 लाख रुपये की सम्मान राशि, श्रीफल, सम्मान पट्टिका व शाल से सम्मानित किया है। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा गांधी विचार दर्शन के अनुरूप कार्य करने के लिए ग्राविस का चयन हुआ है। ग्राविस बाप क्षेत्र में भी लंबे समय से शिक्षा, जल संरक्षण सहित अनेक क्षेत्र में कार्य कर रही है।

बधाई का लगा तांता

ग्राविस संस्था के निदेशक प्रकाश त्यागी को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान से सम्मानित करने पर बाप सरपंच लीलादेवी जगदीश पालीवाल, बाप प्रधान मौन कवर भाटी, एडवोकेट रतन सिंह, देवीदान शेखासर, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, एडवोकेट मग सिंह भाटी, लालदीन जेतरासर, पूर्व उप सरपंच सरादीन, बन्नेसिंह भोमजी का गाव, अलाबग्स, भाई खान सिंधीपुरा, नखतू भील भोजो की बाप, सरपंच नेनुराम, सूबेदार टिकुराम, केसर भील, समरदीन, भगवानाराम मेघवाल, सरपंच भूराराम भील, सरपंच केशुराम मेगवाल, बाप केंद्र प्रभारी श्रीकांत, कलरा प्रभारी भूराराम देवासी, मंजू लता भाटी, कमला भील, पाबूपुरा सेंटर इंचार्ज सुरेन्द्र रतनु, चेनाराम, हुकमाराम, दीपाराम, सांगसिंह भाटी बावडी, सामाजिक कार्यकर्ता अखेराज, ओम राठी,  एडवोकेट मदन शर्मा, सरपंच हनुमान बिश्नोई ख़िदरत, विजय कुमावत, प्रिसिपल प्रतिभा सामौर बाप, मूलसिंह मोडरडी, भंवर लाल मनचीतिया, इंद्रसिंह बावड़ी, प्यारेलाल छंगाणी सावरागाव, पुनाराम गाड़ना, रामचंद्र बावड़ी आदि ने खुशी जाहिर कर बधाई देते हुए मध्यप्रदेश शासन का आभार जताया।