Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सरकारी मदद की आस में किसान

फाइल फोटो

फाइल फोटो

तीन माह पहले भारी बरसात से हुई थी फसले नष्ट, टुटी थी खड़ीने, सरकार नहीं ले रही पीड़ित किसानों की सुध

बाप न्यूज | बाप क्षेत्र में जून व जुलाई माह में अतिवृष्टि हुई थी। भारी बरसात की वजह से खेतों में खड़ी फसले नष्ट हो गई थी। बड़ी तादाद में वर्षो पुराने खड़ीन व धोरे टुट गए थे। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ था। प्रकृति के प्रकोप से नुकसान झेलने वाले बेबस किसानों को सरकार ने तीन माह बाद भी अभी तक सहायता का मलहम नहीं लगाया है। विधायक पब्बाराम विश्नोई ने किसानों की इस पीड़ा को सरकार तक पहुंचाई, लेकिन सरकार ने किसानों की सुध अभी तक नहीं ली है। एेसे में किसान के लिए अभी दोनो राम व राज्य रूठे हुए है।

बाप तहसील क्षेत्र में जून व जुलाई माह में बाप, घटोर, भोजो की बाप, शेखासर, बधाउडा, जैमला, सिवान्दी, सोणधा, राणेरी, अनोप नगर, सोनलपुरा, माडपुरा सहित 2 दर्जन गांवो में अत्यधिक बारिश हुई थी। खेतो में खड़ी फसले नष्ट हो गयी होने के साथ वर्षो पुराने खडीन, धोरे टूट गए थे। जिससे खेतो की उपजाऊ मिट्टी बहकर पानी के साथ चली गई। कई किसानों ने साहूकारों से उधार लेकर अपने खेतो की खडीने पुनः तैयार की, लेकिन सरकारी मदद आज तक नही मिली। किसान को कहने में तो अन्नदाता कहते पर मगर आज वो खुद भिखारी की तरह सरकारी मदद की आस में बैठा है। क्षेत्र के किसानो ने राज्य के मुख्यमंत्री, सांसद व उच्च अधिकारियो से किसानो के घावों पर राहत रूपी मलहम लगाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि राजस्व विभाग ने अपनी ओर से नुकसान की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी है।