Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही, उचित मार्गदर्शन की महत्ती आवश्यकता : पालीवाल

मॉडल के दो छात्रों का नीट में चयन, सरपंच ने किया दोनों का अभिनन्दन बाप न्यूज | बाप कस्बा स्थित स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल के दो पूर्व छात...


मॉडल के दो छात्रों का नीट में चयन, सरपंच ने किया दोनों का अभिनन्दन

बाप न्यूज | बाप कस्बा स्थित स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल के दो पूर्व छात्रों का नीट परीक्षा में चयन होने पर बाप सरपंच लीलादेवी जगदीश पालीवाल ने शनिवार को विद्यालय में साफा पहनाकर उनके अभिभावकों व छात्रों का अभिनन्दन किया। इस मौके पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में टेलेंट, प्रतिभाओं की कोई कमी नही है। बस उनको मोटिवेशन चाहिए। गांवों के बालक बहुत बुद्धिमान होते है। मॉडल स्कूल बाप के दोनों छात्र संगीता सुथार करणी नगर व सचिदानन्द कृष्ण कलां जाम्बा से है। दोनो देहात के विद्यार्थी है। गांवों के ऐसे बालको को उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। कई प्रतिभाएं इच्छा होते हुए भी मैदान में नही आती क्योंकि, उन्हें उचित प्लेटफार्म नही मिलता। उन्होने स्टाफ को बहुत धन्यवाद दिया तथा अभिभावकों को भी सम्मानित किया। छात्रा संगीता सुथार व सचिदानन्द सियाक़ दोनों के पिता शिक्षक है। उन्होने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे शिक्षाजगत में अपना योगदान देकर प्रतिभाओं को तरासने वाले अध्यापक जौहरियों को सहयोग करे। उनका मान सम्मान करें। इस मौके पर सरपंच लीलादेवी पालीवाल, अशोक पालीवाल, गिरधारी हुडा आमला, प्रिंसीपल राजीव कुमावत, मांगीलाल सियाक़, मनीराम, जगदीश कुमावत, फरसा राम, दुर्गाराम सुथार आदि मौजूद रहे। 

जताई खुशी 

संगीता सुथार पुत्री रामचंद्र सुथार व सचिदानन्द सियाग पुत्र मांगीलाल के नीट क्लियर करने पर प्रिसिपल प्रतिभा सामौर, शिक्षक मनीष कुमार, मनोज कुमार, पुखराज,  ललिता पालीवाल, कुसुम राठौड़, शिव राम, अवधेश, टीकम चंद, मूल सिंह मोडरडी, पपुराम गोदारा, छात्र नेता रामनारायण कुमावत, मनीषा चावड़ा, अखेराज खत्री, ओम राठी, मदन वकील, मांगीलाल कुमावत, विजय कुमावत, दुर्गा मेगवाल, चंद्रसिंह बोडाना आदि ने खुशी जताई है।