Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

लोकतांत्रिक तरीके से किया बाल संसद का गठन

मतदान करते विद्यार्थी 

मतदान करते विद्यार्थी 
निर्वाचित मंत्री सोमवार को लेंगे शपथ

बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित आदर्श  विद्या मंदिर माध्यमिक में शनिवार को लोकतांत्रिक तरीके से मतदान करवाकर बाल संसद का गठन किया गया। प्रधानाचार्य भीखूलाल ने बताया कि विद्यालय में क्रिया आधारित शिक्षा को ध्यान में रखकर बाल संसद गठन करवाने का निर्णय लिया गया। जिसमें गुरूवार को कक्षा तीसरी से दसवीं तक के लिए विभिन्न दलों का गठन किया गया था। इसमें आयुषी पालीवाल द्वारा गरम दल, प्रिंस कुमावत द्वारा नरम दल एवं करण भार्गव व मेघसिंह द्वारा हितकारिणी सभा का गठन किया गया था। 

दल प्रमुख द्वारा तीसरी से लेकर दसवीं तक अपने अपने प्रत्याशी का नामांकन करवाया गया। कुल नौ निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा। इसके अलावा कक्षा सप्तमी से रिद्धिमा पालीवाल ने निर्दलीय रहकर अपना नामांकन प्रस्तुत किया था। 

प्रधानमंत्री पद की निर्वाचित विद्यार्थी अंजली भाटी 
शनिवार को मतदान के लिए विद्यालय में दो बूथ बनाए गए  प्रत्येक विद्यार्थी से मतपत्र द्वारा मतदान करवाया गया। इस दौरान बूथ नंबर एक पर बूध अधिकारी के रूप में आचार्य कंवरलाल विश्नोई व सुभाषचन्द्र सैन तथा बूथ नंबर दो पर आचार्य तेजाराम व मुकेश  पालीवाल ने अपनी सेवाएं दी। निर्वाचन के दौरान सुरक्षा का दायित्व आचार्य भगवानसिंह राजपुरोहित व श्रीपाल धायल के जिम्मे रहा। 

मतदान केंद्र पर लाइन बनाकर खड़े विद्यार्थी

बाल संसद गठन चुनाव अधिकारी पृथ्वीराज पालीवाल व करणीसिंह के निर्देशन में मतदान के बाद मतगणना की गई। जिसमें गरम दल के पांच प्रत्याशी विजेता रहे। विजेता दल के प्रत्याशियों द्वारा केबिनेट का गठन किया गया। जिसमें कक्षा दशमी की अंजली भाटी को प्रधानमंत्री, कक्षा नवमी की अरूणा पालीवाल को उप प्रधानमंत्री, प्रिंस कुमावत को विपक्षी दल नेता बनाया गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान व शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को आयोजित किया जाएगा। आयोजन के संचालन में आचार्य भोजाराम, रमेश कुमार, आचार्या रोशनी विश्नोई,  रेखा दैया, दिव्या शर्मा, ममता पालीवाल का पूर्ण सहयोग रहा।