Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अकाल प्रबंधन में सरकार विफल : बिश्नोई

फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई रहे बाप क्षेत्र के दौरे पर बाप न्यूज |  फलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई गुरुवार को उपखंड बाप की जाम्बा पंचायत म...


फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई रहे बाप क्षेत्र के दौरे पर
बाप न्यूजफलोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई गुरुवार को उपखंड बाप की जाम्बा पंचायत में कई सामाजिक कार्यक्रमो में उपस्थित रहे। राजस्व ग्राम रिड़मल नगर में बीजेपी नेता पूनम चंद सियाग के घर पुत्र के वैवाहिक  समारोह में कई जनप्रतिनिधियों ने विधायक विश्नोई का स्वागत किया।विधायक विश्नोई के सामने अपनी पीडा कई जनप्रतिनिधियों के साथ पूर्व प्रधान सुल्ताना राम, समिति सदस्य रामकुमार सियाक ने रखते हुए बताया कि  गर्मी में इस क्षेत्र में पानी की भंयकर किल्लत है। पशु खेलिया खाली पड़ी है। पशुधन प्यास के कारण दर दर भटक रहा है। अघोषित बिजली से जनता परेशान है। 
विधायक ने राज्य सरकार को अकाल प्रबंधन में फेल बताते कहा कि गर्मी 45 से 47 डिग्री है। पानी की खपत बढ़ गई, मगर सरकार निर्धारित पानी भी नही पहुचा रही। जिसके कारण प्राइवेट टेंकर मालिक चांदी कूट रहे है। पशु धन प्यास से व्याकुल होकर दम तोड़ रहे है। अभावग्रस्त ढाणियों में पानी नही पहुंच रहा। चारे के भाव आसमान छू रहे है। अनुदानित चारा डिपो प्रारम्भ नहीँ हुए। सरकार ने लघु सीमान्त कि पाबंदी सीमा तय कर दी। इस पाबंदी के कारण कोई चारा डिपो प्रारम्भ नही हो रहा। गरीब परिवार भयंकर दुखी है। पानी खरीद कर व चारा भी महंगा खरीद पशुधन कैसे बचाये।

उंन्होने सरकार से मांग की की अनुदानित चारा डिपो की शर्तें हटाई जाय।पानी के टेंकर बढ़ाये जाय। बिश्नोई ने कहा कि जनता जल योजना का काम केंद्र सरकार की हर घर नल कनेक्शन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।विधायक ने वर्ष 2019 का बाप व बडीसीड का फसल खराबे का बीमा क्लेम नही मिलने की शिकायत पर कहा कि खराबा शतप्रतिशत था। किसानों ने बजाज कम्पनी को बीमा प्रीमियम बैंकों के जरिये जमा करवाया। यह किसानो के साथ धोखा है। 
विश्नोई ने कहा कांग्रेस का राजस्थान से जाना तय है। जनता ने पूरा मन बना लिया है। इस दौरान महन्त भगवानदास, पूनम चंद सियाग, से नि पुलिस अधिकारी सोहन राम सियाक, एसडीओटी अर्जुनराम, स्वामी बालकिशन जाम्बा, हजारी राम सरपंच, मैनेजर पेमाराम धतरवाल, ओमप्रकाश मोटाई, ठेकेदार जिला परिषद सदस्य रेशमाराम गोदारा, संजय कानासर, जगदीश बिश्नोई, वकील मदन शर्मा, मूल सिंह, राम कुमार सियाग समिति सदस्य, शिक्षविद बुधराम सियाक, मानक राम जवर, पेमाराम फुलानी,  भगवानाराम डारा,  महेंद्र खत्री, पपुराम,  हनुमान ढाका, आरके विश्नोई, शिक्षाविद मानाराम, भाखर राम, जोराराम, हजारीराम सोडादडा,  भंवर लाल सियाक, रामेश्वर सियाक बज्जू, मालाराम, बंशी पवार, पेमाराम व कुलदीप आदि उपस्थित रहे।