बाप न्यूज : अखेराज खत्री | बाप उपखंड मुख्यालय की एनएच 11 कानासर चौराहे से कस्बे के अंदर आने वाली सिंगल सड़क को डबल रोड़ मय बीच में डिवाइडर ब...
बाप न्यूज : अखेराज खत्री | बाप उपखंड मुख्यालय की एनएच 11 कानासर चौराहे से कस्बे के अंदर आने वाली सिंगल सड़क को डबल रोड़ मय बीच में डिवाइडर बनाने की मांग विधायक पब्बाराम विश्नोई से की है। बीजेपी के नेता प्रतापसिंह खीरवा, सुरेश खत्री, मुरलीधर तंवर, विजय कुमावत ने क्षेत्रीय विधायक पब्बाराम विश्नोई को एक पत्र देकर बताया कि कानासर चौराहे से कस्बे के अंदर पंचायत समिति कार्यालय तक आने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क है।
प्रतिकात्मक फोटो |
इस सड़क पर ही उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, मुंसिफ कोर्ट, आईसीडीएस कार्यालय,
वेटनरी होस्पिटल, कॉपरेटिव बैंक, आदर्श सामुदायिक चिकित्सालय व पंचायत समिति कार्यालय
है। इन सभी कार्यालयों व मुख्य सड़क होने की वजह से सड़क पर आवागमन बना रहता है। लेकिन
सिंगल रोड की वजह से वाहन चालकों विशेषकर छोटे वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती
है। पुरानी सडक कई जगह से जर्जर हाल भी है। हंालाकि अभी इस पर कुछ पेचवर्क हुआ है,
लेकिन बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए यह सिंगल सड़क अब नाकाफी है। आमजन की परेशानी
को देखते हुए इस महत्वपूर्व सडक को डबल सड़क बनवाना अति आवश्यक है।