Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

घंटियाली में ब्लॉक हैल्थ मेला, 278 मरीज हुए लाभाविंत

बाप न्यूज | आयुष्मान भारत व निरोगी राजस्थान थीम पर आधारित ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का आयोजन पंचायत समिति घंटियाली में आयोजित हुआ। स्वास्थ्य मेल...

बाप न्यूज |
आयुष्मान भारत व निरोगी राजस्थान थीम पर आधारित ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का आयोजन पंचायत समिति घंटियाली में आयोजित हुआ। स्वास्थ्य मेले का  फलोदी विधायक बिश्नोई ने निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि सोमराज विश्नोई, विकास अधिकारी मोहित दवे, घंटियाली सरपंच प्रतिनिधि भूराराम साथ रहे। विधायक बिश्नोई ने कहा कि स्वास्थ्य मेले का आयोजन आखिरी छोर पर बैठे आमजन को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य लाभ दिलवाने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने चिकित्सा कर्मियों को दूसरा भगवान माना और कहा कि अच्छा स्वास्थ्य आमजन का अधिकार है। वहीं आम जनता को उपलब्ध करवाना  सरकार व प्रशासन का उत्तरदायित्व है। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दाऊलाल चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी गई। उन्होंने बताया कि विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों योजनाओं की जानकारी के लिए आईईसी प्रदर्शनी कर जन कल्याणकारी योजनाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया। स्वास्थ्य मेले में कुल 278 मरीजों का पंजीयन किया गया। 88 मरीजों के ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच, 5 मरीजों की TB स्क्रीनिंग और 5 मोतियाबिंद मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में टीम केयर इंडिया प्रोजेक्ट ब्लॉक बाप से ऑपरेटर मनोज पंचारिया चाखू, डाॅ.लक्ष्मी, डाॅ. त्रिलोक, डॉ. पुष्पेंद्र, डॉ. मंजूलता वर्मा, डॉ. शंकर , डॉ. वजीर, डॉ. शेर मोहम्मद सहित कई चिकित्सा कर्मीयों ने अपनी सेवाएं दी।