Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बोहराे का बास रहा कब्बड्डी विजेता

बाप न्यूज | कस्बा स्थित पालीवाल समाज भवन परिसर में शुक्रवार को होली स्नेह मिलन पर पालीवाल समाज की 8वीं रात्रि कालिन प्रो कबड्डी चैंपियनशीप ...

बाप न्यूज | कस्बा स्थित पालीवाल समाज भवन परिसर में शुक्रवार को होली स्नेह मिलन पर पालीवाल समाज की 8वीं रात्रि कालिन प्रो कबड्डी चैंपियनशीप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। दूधिया रोशनी में देर रात तक चली कबड्डी प्रतियोगिता देखने विभिन्न समाजों के लोगो की भारी भीड़ रही।प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बोहरों का बास व बिचला बास के बीच खेला गया, जिसमें बोहराे का बास की टीम ने उत्क़ृष्ठ प्रदर्शन करते हुए 31/10 के बड़े अंतर से खिताब अपने नाम कर लिया। प्लेयर ऑफ द टुर्नामेंट महेश पालीवाल, बोहरा की बास रहा।

पालीवाल ब्रह्माण समाज बाप अध्यक्ष प्रेम पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं का स्नेह मिलन, सामाजिक समरूपता के साथ साथ लोक पारंपरिक खेलों के प्रति रूची बढाना। इसके अलावा उभरते युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना भी है। विजेता टीम को सरपंच लीलादेवी पालीवाल की तरफ से 21 सौ रूपये, शिक्षाविद ताराचंद पालीवाल की तरफ से 11 सौ रूपये, प्रदेश नव युवक मंडल अध्यक्ष मुकेश पालीवाल के तरफ से 11 सौ रूपये तथा उप विजेता टीम को 11 सौ व 5 सौ 5 सौ रूपये उपहार स्वरूप दिए गए। प्रतियोगिता में रमेश धामट, शिक्षक तोलाराम पूनंध, मुकेश कुलधर निर्णायक के रूप में रहे। दूधिया रोशनी के लिए सुशील कुमार व प्रमोद तथा बेरिकेट्स के लिए पालीवाल टेंट का सहयोग रहा। आयोजन समिति में शिक्षक रेखचंद पूनंध, मेल नर्स पुखराज पालीवाल, इंजीनियर रेंवत पालीवाल सहित कई युवाओं ने सहयोग किया।