Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

357 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दी दवाईयां

बाप न्यूज : अखेराज खत्री | बाप क्षेत्र में संचालित ग्राविस संस्था की डब्ल्यूएनएचटी परियोजना के तहत ग्राम मंडोर, गाड़ना व बावड़ी बरसिंगा  में ...


बाप न्यूज : अखेराज खत्री | बाप क्षेत्र में संचालित ग्राविस संस्था की डब्ल्यूएनएचटी परियोजना के तहत ग्राम मंडोर, गाड़ना व बावड़ी बरसिंगा  में स्वास्थ्य जांच व उपचार के  लिए स्वास्थ्य मेला लगाया गया। मेले में 357 लोगो के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उपचार व परामर्श तथा दवाइयां निशुल्क वितरण की गई। डॉ. नरपतराम की टीम ने 3 दिन तक विभिन्न गावो में जांच की। मंडोर में डॉक्टर नरपत राम ने वरिष्ठ लोगों को उनके स्वास्थ्य के बारे में सलाह दी। नरपत राम ने कहा कि वे ढलती उम्र में अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रख कर स्वस्थ रहे। उम्र के साथ शरीर के अंग कमजोर होते है। हम संतुलित पोष्टिक आहार लें ताकि जरूरी पोषण शरीर को मिल सके। ज्यायादा भारी कार्य नही करे। संतुलित आहार में दाल। रेसेदार सब्जियां, दूध व फल का उपयोग करे। शरीर की जांच समय समय पर करवाते रहे। इस दौरान रूखमणी बिश्नोई, हुकमाराम पंवार, मनीष बालोटिया, शायबाज पठान ,शिवकुमार, मंजू लता भाटी, दीपाराम आदि उपस्थित थे।