बडीसिड्ड में 151 भूखंडों का 19 से होगी ई निलामी, इच्छुक उद्यमी 18 तक जमा करवा सकता है अमानत राशि बाप न्यूज | रीको औद्योगिक क्षेत्र बडीसिड...
बाप न्यूज | रीको औद्योगिक क्षेत्र बडीसिड मे रखे गये ई-नीलामी भूखण्डो का बुधवार को रीको द्वारा स्थानीय उद्यमियों व भूंखड़ के इच्छुक अन्य लोगों को वंहा का भ्रमण करवाया। इस दौरान रीको जोधपुर इकाई के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक संजय झा व फलौदी साल्ट सिटी एसोसियेशन अध्यक्ष राजेन्द्र व्यास भी साथ थे। रीको जोधपुर इकाई के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक संजय झा ने बताया कि इस औद्योगिक क्षेत्र मे ई-नीलामी मे रखे गये 161 भूखण्डो (700 वर्गमीटर से 10000 वर्गमीटर से अधिक) का बाप व फलाेदी के उद्यमियों काे अवलोकन करवाया। क्षेत्र मे हुये विकास कार्यों का निरीक्षण करवाकर ई-निलामी की प्रकिया समझायी। इस ई-नीलामी के लिये अमानत राशि जमा करवाने की अन्तिम तिथी 18 जनवरी है। बिड में भाग लेने की तिथी 19 से 21 जनवरी सांय 5:00 बजे तक है। इस औधोगिक क्षेत्र के भूखण्ड आवंटन को प्रथम बार खोला गया है। जिसमे आरक्षित भूखण्डो पर नियमानुसार देय छुट को रीको की वेबसाईट पर देखा जा सकता है। औद्योगिक क्षेत्र की आरक्षित दर 800/- रूपये प्रति वर्गमीटर रखी गयी है। भ्रमण दल में आये व्यक्तियो द्वारा ई-नीलामी की प्रकिया में भाग लेकर भूखण्ड आवंटन करवाने के लिये रूचि दिखाई गई है। इस दौरान ब्रजेश कुमार, राजु व्यास, मधु बोहरा, श्याम बोहरा, रामकिशन व्यास, प्रकाश पुरोहित, मांगीलाल व्यास, सवाई कुमावत, ओम राठी, श्रीगोपाल चाण्डक, तनसुख खत्री, जीतु आदि उपस्थित रहे।