Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बालिकाओ को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए आगे आये भामाशाह : सोनी

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाप में स्वामी विवेकानन्द जयंती पर कई कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में अपने सम्...

बाप न्यूज़ : अखेराज खत्री | राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाप में स्वामी विवेकानन्द जयंती पर कई कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी ने कहा कि भामाशाहों को आगे आकर बालिकाओ को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए संसाधन उपलब्ध करवाने चाहिए। सरकार बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। हमारे आसपास कोई बालिका अनपढ़ नही रहे ऐसा प्रयास हम सब करे। बाप के पूर्व उपखंड अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने बालिका विद्यालय को एक लेपटॉप भेट किया वे बधाई के पात्र है। हमे हमारी आय में से कुछ धन पुण्य के कार्यो में लगाना चाहिये।

शाला प्रधान प्रतिभा सामौर ने बाप के पूर्व उपखंड अधिकारी महावीर सिंह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने स्कूल में जरूरी संसाधन की पूर्ति की है। सीबीईओ खींवराज माली ने कहा कि समाज के लोगों का विद्यालय से जुड़ाव होने से कई लाभ होते है। अभिभावको को चाहिए कि वे समय समय पर विद्यालय जा, वहां की व्यवस्थाये देखे, पढ़ाई भी देखे साथ ही अपने सुझाव भी दे। 

कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सामौर को पूर्व उपखंड अधिकारी महावीर सिंह द्वारा उपलब्ध करवाये गए लेपटॉप को तहसीलदार सोनी ने सुपुर्द किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी सोहनराम सियाक, आरआई प्रेमकुमार, भंवर लाल दवे, ओम राठी, कुसुम राठौड़, विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य अखेराज खत्री, शिक्षक मंगीलाल सियाग, पूरनमल, ललिता पालीवाल सुमन भील, सुमन सुथार, पुनाराम बिश्नोई, आईदान पालीवाल, शिव लाल यादव, शारीरिक शिक्षक अवधेश कुमार, पुखराज, मनोज कुमार, उमाकांत थानवी, मनीष कुमार आदि।