Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अतिरिक्त पंचायत का नहीं मिल रहा बहुआयामी भत्ता

ग्राम विकास अधिकारियों ने विकास अधिकारी को सौंपा मांग का ज्ञापन बाप न्यूज |  समिति क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारियों को अतिरिक्त पंचायत क...

ग्राम विकास अधिकारियों ने विकास अधिकारी को सौंपा मांग का ज्ञापन

बाप न्यूजसमिति क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारियों को अतिरिक्त पंचायत का बहुआयामी भत्ता (विशेष भत्ता) नहीं मिला है। रविवार को सभी विकास अधिकारियों ने इस संबध में विकास अधिकारी रमेश कुमार धनदे को अपनी मांग का ज्ञापन सौंप कहा कि अगले माह से वेतन के साथ बहुआयामी भत्ता मिलना शुरू नहीं हुआ तो संगनात्मक गतिविधियों के लिए मजबूर होंगे।

बाप. विकास अधिकारी कोज्ञापन
सौंपते ग्रामविकास अधिकारी

उप शाखा बाप वकील चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त ग्राम पंचायत का कार्यभार दिये जाने पर अतिरिक्त कार्यभार भत्ता एवं विशेष भत्ता देय है। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने अपने पत्र क्रमांक 2396 / 18.10.2021 में भी यह स्पष्ट किया है। इसके बावजूद पंचायत समिति बाप के अधिन कार्यरत ग्राम विकास अधिकारियों को नियमानुसार भत्ता नहीं दिया जा रहा है। रविवार को विकास अधिकारी से अतिरिक्त कार्यभार वाले ग्राम विकास अधिकारियों का पूर्व में बकाया भत्ता एरियर सहित बहुआयामी भत्ता दिलाने की मांग की है।

भविष्य में मासिक वेतन के साथ बहुआयामी भत्ता (विशेष भत्ता) नियमानुसार नहीं दिये जाने पर उपशाखा बाप संगनात्मक गतिविधियों के लिए मजबूर होगी। ज्ञापन सौंपते समय उपशाखा बाप अध्यक्ष वकील चौधरी, इस्लाम खान, मुकेश सुथार, राकेश मीणा, भगवानाम विश्नोई, प्रतापाराम, सुमेरसिंह, सुरेंद्रसिंह, सुरेश लखोटिया, शक्तिसिंह, सुरेंद्र कुमार, अर्जुन कुमार, मनमोहन जोशी, सुमेरसिंह उदट, राजवीर, महेश स्वामी, संजीव चलाना, सचिन अवस्थी आदि उपस्थित थे।