Page Nav

HIDE
Saturday, July 5

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

अहिंसा के पुजारी गांधीजी को किया याद, शांति मार्च के बाद रखा 2 मिनट का मौन

बाप न्यूज |   आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर  रविवा...

बाप न्यूज | आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर रविवार को बाप उपखंड मुख्यालय पर गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वावधान में समिति मुख्यालय बाप से उपखंड कार्यालय तक शांति मॉर्च निकाला गया। शांति मार्च में स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी कैडर हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए चल रहे थे। शांति मॉर्च के समापन में उप खंड कार्यालय के सामने 2 मिनट का मौन रख कर गांधी जी को श्रद्धाजंलि दी गई। इस दौरान उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, सीबीईओ खींवराज माली, सहायक अभियंता राकेश माचरा, संयोजक मनोज पुरोहित, सह संयोजक गणपत भाट, व्याख्याता लक्ष्मण सोलंकी, अध्यापक ब्रह्मानंद, ग्राविस फील्ड सुपर वाइजर मंजूलता, रूखमणी विश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी राकेश मीणा, पटवारी अवधेश, रामचंद पवार, भरत तंवर, श्यामसुंदर राजपुरोहित सहित कई लोग उपस्थित थे।