Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

निरीक्षण में चिकित्सक सहित तीन कार्मिक मिले अनुपस्थित

चिकित्सक के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की अनुशंषा दो कार्मिको को जारी किया नोटिस, एसडीएम ने किया निरीक्षण बाप न्यूज़ | उपखंड अधिका...

चिकित्सक के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की अनुशंषा
दो कार्मिको को जारी किया नोटिस, एसडीएम ने किया निरीक्षण

बाप न्यूज़ | उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल ने बुधवार को कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय सहित आंगनवाड़ी केंद्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान एक चिकित्सक सहित तीन कार्मिक अनुपस्थित मिले। चिकित्सक के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की अनुशंषा करने के साथ दो अन्य कार्मिकों को नोटिस जारी किया गया है। 
उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल बुधवार सुबह 10.18 बजे कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सक डॉ. जयप्रकाश अनुपस्थित मिले। कोविड 19 के दृष्टकोण से एंटीकाेल्ड व एंटी वायरल दवाईयां पर्याप्त नहीं मिली। जिस पर एसडीएम देवल ने आवश्यकता अनुसार तंुरत मंगवाने के निर्देश दिए। अन्य आवश्यक दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध था। 
रेडियोग्राफर का पद रिक्त होने की वजह से एक्स रे रूम बंद मिला। काेविड 19 की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए अस्पताल में वैक्यूम मशीन लगाई जा रही है। एसडीएम देवल ने उक्त मशीन की सरचंना को सीएचसी ईंचार्ज डॉ. ताराचंद पालीवाल को शीघ्र पूर्ण कराने तथा ऑक्सीजन प्लांट की जो भी कमिया है, उन्हे भी पूरी करने के निर्देश दिए। 
बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक सुनिल विश्नोई (एनटीटी) तथा वाहन चालक अलसीराम अनुपस्थित मिले। दोनो कार्मिको नोटिस जारी किया गया। कस्बा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र जैसाणियों का बास व अांगनवाडी केंद्र मेगवालों का बास भी एसडीएम देवल ने निरीक्षण किया। दोनो जगह पोषाहार उपलब्ध नहीं था। पूछने पर बताया गया कि दिसम्बर माह के पोषहार की सप्लाई अभी उन्हे मिली नहीं। शेष व्यवस्थाए सुचारू मिली।