Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

शिविर में 380 मरीजों की हुई जांच

बाप न्यूज़ | बाप कस्बे में बुधवार को मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान मेगा चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। शिविर में पहुंचे लोगों को फिजीशिय...

बाप न्यूज़
| बाप कस्बे में बुधवार को मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान मेगा चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। शिविर में पहुंचे लोगों को फिजीशियन सहित स्त्री रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, हड्डी रोग, कान, नाक गला रोग विशेषज्ञों की सेवाएं मिली। दिनभर चले शिविर में 380 मरीज लाभांवित हुए। साथ ही दिव्यांग जन प्रमाण भी जारी किये गए। 
बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान ने बताया कि शिविर में 380 मरीजों का पंजीयन कर परामर्श देकर उपचार करने के साथ दवाईयां दी गई। तेज सर्दी के बावजूद कस्बा स्थित आसपास के गांवों से मरीज शिविर में पहुंचे। शिविर में 13 दिव्यांग जन प्रमाण भी जारी किए गये है। शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रतनलाल भाटी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. तोन सिरवी, नाक, कान व गला िवशेषज्ञ डॉ. राघव शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रवण रांकावत, सर्जरी विभाग से डॉ. लक्ष्मण देत्ता, चर्म एवं रतिज रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनिल सहित स्थानीय चिकित्सक डॅा. ताराचंद पालीवाल, डॉ. जयप्रकाश, डॉ. विजय पाचार, एनसीडी विभाग से रामकरण, कमल कुमावत, नेत्र रोग सहायक अशोक इणखिया, गोपाल आचार्य, तुलछाराम मोची आदि ने सेवाएं दी।