Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बैंगटी कल्ला व उग्रास विद्यालयों में छात्राओं को साईकिलें वितरित की

उग्रास में बालिकाओं को साइकिल वितरित करते हुए

उग्रास में बालिकाओं को साइकिल वितरित करते हुए

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत उग्रास में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय उग्रास में कक्षा 9 वीं की 10 छात्राओं को बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत निशुल्क साइकिलें वितरित की गई। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये नारायणराम जाणी ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर उग्रास सरपंच श्रीमती राधादेवी जयपाल, अलसीदास, प्रधानाध्यापक हनुमान गोदारा, अशोक कुमार, जोराराम, श्रीमती निर्मला झांझरिया, जवरीलाल बेनीवाल, लक्ष्मणराम, रमाकांत, श्यामलाल, रामसिंह, चैनाराम, खेताराम एवं अशोक ई मित्र आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक भागीरथ मेघवाल ने किया।

बैंगटी कल्ला में 14 छात्राओं को दी साईकिले 


फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत बैंगटी कल्लां में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बैंगटी कल्लां में गुरूवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत कक्षा 11 वीं की 14 छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर बैंगटी कल्लां सरपंच श्रीमती देवीकंवर, समाज सेवी इलमदीन, पूर्व सरपंच रहमतुल्लाह, पूर्व जिला परिषद् सदस्य जेठाराम एवं युवा कांग्रेस नेता राजूसिंह सांखला आदि ने छात्राओं को साईकिले वितरित की। सरपंच श्रीमती देवीकंवर ने बालिकाओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने एवं गांव का नाम रोशन करने का आह्वान किया। बैंगटी कल्लां  पीईईओ एवं प्रधानाचार्य सोहनलाल पंवार ने छात्राओं की शिक्षा व्यवस्था तथा राज्य सरकार की प्रोत्साहन योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये आभार व्यक्त किया।