Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत ननेऊ में स्थित जयपालो की ढाणी में जनप्रतिनिधियों का सम्मान सम...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत ननेऊ में स्थित जयपालो की ढाणी में जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह एवं बाबा रामदेव जी का जागरण कार्यक्रम राजस्थान हैंडबाॅल एसोसिएशन जयपुर के प्रदेशाध्यक्ष एवं जिला परिषद जैसलमेर के सदस्य हरीश धनदेव के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ भामाशाह कुंभसिंह पातावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 
इस अवसर पर युवा समाज सेवी एवं मेघवाल समाज फलोदी के कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार जयपाल के नेतृत्व में हरीश धनदेव, फलोदी के प्रधान हाजी उमरदीन सिंधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंभसिंह पातावत, पंचायत समिति सदस्य भूराराम परिहार, बालकृष्ण कड़ेला सहित नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का साफा एवं माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान हैंडबाॅल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष हरीश धनदेव ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि वे जनता की सेवा करे एवं उनके सुख- दुख में भागीदार रहे। उन्होने युवा वर्ग से शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी आगे बढने का आह्वान किया। 
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंभसिंह पातावत एवं फलोदी प्रधान हाजी उमरदीन सिंधी ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में डाॅ. बीआर अम्बेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों की ड्यूटी है कि वे जनता की समस्याओं का समाधान करें एवं उनके हित के लिये कार्य करे। पातावत व सिंधी ने जनहित के लिये सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। 
इस दौरान विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग, सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी के सचिव अशोक कुमार मेघवाल, समता सैनिक दल के प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल, ठेकेदार श्रवण कुमार जयपाल, भैराराम मकवाना आदि ने भी विचार व्यक्त किये।  
कार्यक्रम में भामाशाह कुंभसिंह पातावत एवं फलोदी प्रधान हाजी उमरदीन सिंधी ने पूर्व छात्र नेता खुशाल मेघवाल एकां भाटियान के किडनी प्रत्यारोपण के लिये क्रमशः  50 एवं 21 हजार रुपये सहयोग प्रदान किया। 
कार्यक्रम में  मेघवाल समाज फलोदी के अध्यक्ष गोरधनराम खेतूसर, शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष जगदीश जयपाल, वरिष्ठ समाज सेवी चेतनराम गंढेर, सुरजनराम जयपाल, सरपंच सुरजाराम, भंवराराम, शिक्षक नेता डाॅ. मुरलीधर कटारिया, पूर्व सरपंच कुंभसिंह, नारायणराम सेजू, अब्दुल करीम कलर, बागाराम जयपाल, रूपाराम जयपाल, ताराराम पंवार, आसुराम परिहार, बालाराम चौहान, मांगीलाल पंवार आऊ, ठाकुरराम टेकरा, ओमप्रकाश हिगड़ा, केवलराम बाला, संतोष कुमार लखन, चनणाराम सेजू, गिरधारीराम भाटिया, गणपत भाट, टीकम मेघवाल, देवीवाल गंढेर, ओमप्रकाश बीठड़ी, इमाराम मेघवाल, अर्जुन मकवाना, अनोप मेघवाल, नटवरलाल, हाजी सलाम, किरताराम उग्रास, भगवानाराम रावरा, चंदन कुमार, तौलाराम जयपाल सहित फलोदी, लोहावट, बाप, आऊ ब्लाॅक के सैकड़ो गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अंत में बागाराम जयपाल एवं श्रवण कुमार जयपाल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन गोरधन जयपाल एवं गंगाराम चौहान सिहड़ा ने किया।