Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

आमरण दुसरे दिन भी जारी, चिकित्सकीय टीम ने जांचा स्वास्थ्य

बाप न्यूज |  कस्बे में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने भूखंडों का सीमाकंन करवाने की मांग को लेकर अनशन व धरना दूसरे दिन रविवार...

बाप न्यूजकस्बे में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने भूखंडों का सीमाकंन करवाने की मांग को लेकर अनशन व धरना दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। पीडि़तों का कहना है कि वे जंहा धरने पर बैठे वह भूखंड पहले पंचायत द्वारा की गई निलामी में लिये गए थे, लेकिन पंचायत उनका सीमांकन नहीं कर रही है। उधर, स्थानीय पंचायत ने इसे कब्जा करने की नियत से पत्थर डाल धरना शुरू करना बता स्थानीय प्रशासन से जिला स्तरीय अधिकारियों को पत्र भेज पत्थर हटाने व धरनार्थियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग उठाई है।  

धरने के दूसरे दिन रविवार को दोपहर में सीएचसी प्रभारी डॉ. ताराचंद पालीवाल के नेतृत्व में गठित टीम ने अनशन पर बैठे तीन जनो के स्वास्थ्य की जांच की। चिकित्सकीय टीम में शामिल डॉ. हरिश पालीवाल, वरिष्ठ नर्सिग ऑफिसर हीरालाल खत्री व एएनएम सुमन ने अनशन कर रहे भरत माली, जसराम माली व विक्रम साेंलकी के स्वास्थ्य की जांच में ब्लड प्रेशर, पल्स रेट, ऑक्सीजन स्तर व ब्लड शुगर का स्तर देखा। जांच में सभी स्वस्थ्य पाये। सीएचसी ईंचार्ज डॉ. पालीवाल ने बताया कि चिकित्कीय टीम अनशन कारियों के स्वास्थ्य पर पूर्ण निगरानी रख रही है। दूसरे दिन अनशन धरने में दलाराम माली, बीजाराम सोंलकी, शांतिलाल पंवार, पपूराम सोंलकी, योगेश्वरी सोंलकी, लीलादेवी, सुशीला देवी माली, हवादेवी सोंलकी आदि धरने पर बैठी।