Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

भाजपा के मैदान छोडने से कांग्रेस के चार सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल |  भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों द्वारा चुनाव से पूर्व ही मैदान छोडने से फलोदी पंचायत समिति के वार...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल |  भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों द्वारा चुनाव से पूर्व ही मैदान छोडने से फलोदी पंचायत समिति के वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार मौलवी आमदीन जागरियां, वार्ड नंबर 4 से श्रीमती मरिमों पत्नि इलमदीन बैंगटी खुर्द, वार्ड नंबर 7 से श्रीमती पुष्पा कंवर बामणू तथा वार्ड नंबर 6 से करणाराम विश्नोई खारा निर्विरोध निर्वाचित हुये है। बुधवार को नाम वापसी के अंतिम समय तक इन चारों वार्डो में भाजपा के तीन तथा एक निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा नाम वापिस लेने कांग्रेस के चारों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गये। बुधवार को कचहरी परिसर फलोदी में कांग्रेस नेताओं की आवाजाही लगी रही। इस अवसर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, बाप कांग्रेस अध्यक्ष मेहबूब खान जोड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं भामाशाह कुंभसिंह पातावत, बामणू सरपंच राजेंद्र सिंह चांपावत, जितेंद्र सिंह खेतूसर, ओमप्रकाश माली, कानाराम विश्नोई, सरपंच सुरजाराम मेघवाल आदि के नेतृत्व में निर्विरोध निर्वाचित हुये चारों सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। कांग्रेस के चार सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीगोपाल व्यास, कांग्रेस नेता महेश व्यास, कुंभसिंह पातावत, उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, लधुभा व्यास, सरपंच मोहम्मद अली ननेऊ, प्रकाश छंगाणी, हितेश थानवी, पार्षद कुंजबिहारी बोहरा, हनुमान गोगलू, सरपंच सिकंदर खान आदि ने खुशी व्यक्त की है। फलोदी पंचायत समिति के 17 सदस्यों में से 4 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद अब 13 सदस्यों के लिये 26 अगस्त को मतदान होगा, 13 सीटों पर 30 उम्मीदवार मैदान में डटे हुये है।