Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलोदी राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फलोदी में सत्र 2021 -...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फलोदी में सत्र 2021 -22 के प्रथम वर्ष के लिये बीए में 500, बीकॉम में 200 एवं बीएससी बाॅयोलोजी में 88 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाईन प्रवेश के आवेदन फॉर्म कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर की बेबसाईट पर 18 अगस्त से प्रारम्भ हो चुके है।
प्रवेश नोडल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अगस्त है। अंतरिम वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 6 सितम्बर को किया जायेगा। अभ्यर्थी द्वारा ई-मित्र पर प्रवेश शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर है, निर्धारित तिथि तक प्रवेश शुल्क जमा नही करवाने पर अस्थाई प्रवेश स्वतः ही निरस्त हो जायेगा। 
प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 14 सितम्बर को किया जायेगा। प्राचार्य डॉ. संजय पुरोहित ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन करने के लिये वर्ष 2018, 2019 तथा 2020 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान एवं सीबीएसई से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिये मूल अंकतालिका, टीसी एवं चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही है वे अपनी मूल अंकतालिका की प्रतीक्षा किये बिना ही आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी आवेदन करने के लिये अन्तिम तिथि 31 अगस्त की प्रतीक्षा नही करे, अन्तिम तिथियों में सर्वर पर अधिक लोड होने से फॉर्म भरने से वंचित रह सकते है या अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिये अभ्यर्थी समय रहते आवेदन करे। आवेदन करने में किसी प्रकार की कठिनाई आने पर हैल्प डेस्क बनाया गया है जिसकी सूचना कॉलेज शिक्षा राजस्थान की वेबसाईट पर डाली गयी है।