Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अधिवक्ताओं के धरने पर पहुंचे कांग्रेस नेता व्यास, सहयोग का दिया भरोसा

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघर्ष समिति फलोदी के बैनर तले अधिवक्ताओं से संब...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवालफलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघर्ष समिति फलोदी के बैनर तले अधिवक्ताओं से संबधित विभिन्न मांगों का समाधान करने की मांग को लेकर शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति द्वारा राज्यपाल, मुख्यमंत्री, चीफ जस्टिस सहित न्यायिक एवं प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भिजवायें गये है। मंगलवार को धरने पर अधिवक्ता संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट रेंवतसिंह पातावत, सचिव भवानीशंकर चांडा, बार एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट सिंकदर घोसी सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल हुये। 
अधिवक्ताओं ने उच्चाधिकारियों को भेजे ज्ञापन में न्यायालय सहायक कलक्टर फलोदी एवं सहायक कलक्टर फास्ट ट्रैक फलोदी को उनके स्वयं के निर्मित भवन जोधपुर चौराहा पर स्थानांतरित करने, न्यायालय अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी के भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने, सब रजिस्ट्रार फलोदी कार्यालय हेतु भूमि आवंटन एवं भवन निर्माण प्रक्रिया शुरू करने, अधिवक्ता चेम्बर्स का काम शुरू करवाने, न्यायालय सहायक कलक्टर कोर्ट फास्ट ट्रेक फलोदी के भवन निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने, जिला न्यायाधीश जोधपुर का मुख्यालय फलोदी करने, पुलिस थाना बाप एवं लोहावट के अधिकार क्षेत्र की वर्ष-2020 तक की समस्त पत्रावलियां फलोदी स्थित अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-दो फलोदी में यथावत रखने, पुलिस थाना मतोड़ा एवं पुलिस थाना देचू का न्यायिक क्षेत्राधिकार न्यायिक मजिस्ट्रेट लोहावट अथवा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फलोदी को देने, न्यायिक मजिस्ट्रेट लोहावट एवं बाप का अपीलीय क्षेत्राधिकार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फलोदी को देने की मांग की है। मंगलवार को धरने पर कांग्रेस नेता महेश व्यास भी पहुंचे तथा आंदोलनरत अधिवक्ताओं से बात की। व्यास ने अधिवक्ताओं को अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है।