Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

निर्जला एकादशी पर गौसेवा कार्यक्रम आयोजित

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को निर्जला एकादशी के अवसर पर विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी कड़ी...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को निर्जला एकादशी के अवसर पर विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी कड़ी में शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में स्थित रक्षक नशा मुक्ति केंद्र के सदस्यों ने भी भामाशाहों की मदद से 16 सौ किलो तरबूज निराश्रित गौवंश को खिलाये। रक्षक नशा मुक्ति केंद्र के डायरेक्टर भास्कर पुरोहित ने बताया कि केंद्र में करीब 60 गौवंश के लिये प्रतिदिन चारे-पानी की व्यवस्था की जाती है जिसका खर्च करीब ढाई से तीन हजार रूपए प्रतिदिन आता है जो हमें भामाशाहों से प्राप्त होता है। केंद्र से नशा मुक्त हुए युवा गोवंश की निस्वार्थ भाव से प्रतिदिन सेवा करते है।सोमवार को 16 सौ किलो तरबूज शहर में इंडस्ट्रीज एरिया, शेरानाडा, संजय नगर, पत्थर रोड, सरदारपुरा, राईकाबाग, किले के पीछे, मधुजी की बेरी, मलार रोड आदि क्षेत्रो में गौवंश को खिलाये गये। इस अवसर पर कपिल माली, लीलाधर माली, गिरधरसिंह, धर्मेद्र सोनी, हितेश बिश्नोई, दुर्गेश, चिराग, सुरेश भार्गव, प्रेम माली, प्रकाश माली, प्रेम सोनी, लक्ष्मण गोस्वामी आदि ने सेवाये दी।  टीम रक्षक के भास्कर पुरोहित ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि गौसेवा से बढ़कर और कोई सेवा नही है।