Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर नर्सिंग कर्मचारियों का किया अभिनंदन

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के परिसर में बुधवार को अंतरराष्ट...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के परिसर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ उपस्थित नर्सेज ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं कैंडल जलाकर मानव सेवा का संकल्प लिया। 

इस अवसर पर पीएमओ डॉ.मधु शर्मा ने अपने सम्बोधन में फलोदी के सभी नर्सिंगकर्मियों की सेवाओं की सराहना करते हुये उनकी हौंसला अफजाई की। नर्सिंग कर्मचारी नेता एसपी चांडा ने कहा कि कोविड-19 के रूप में वर्तमान की नर्सिग पीढ़ी के सामने सदी की सबसे बड़ी और कठिन  चुनौती है जिसका मुकाबला हमें दृढ संकल्प एवं हिम्मत के साथ करना है। चांडा ने कहा कि हमारी सेवायें इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगी। हम सभी को इस वैश्विक महामारी से लड़ना है और इसको पराजित करना है। 

इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. चैनसुख सोनी, राजेंद्र पुरोहित, दिनेश रंगा, चैनाराम गोगलू , सुरेश माली आदि ने भी विचार व्यक्त किये। इस दौरान  महावीर इंटरनेशनल फलोदी एवं समस्त महाजन संस्था मुबंई द्वारा नर्सिंगकर्मियों को श्रीफल, साफा, शाॅल एवं प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल फलोदी के अध्यक्ष हेमचंद शर्मा, सचिव मुकेश कोठारी, उपाध्यक्ष राकेश गोलेच्छा, पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार व्यास, जोधपुर संभाग प्रभारी रविंद्र जैन आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर नर्सिंग कर्मचारी राणुलाल पंवार, राजूराम पंवार, महिपाल, डिंपल पुरोहित, नीतू विश्नोई, कंवरलाल डोयल, पूरणमल सोनी, उर्मिला, सुमन पंवार, सुषमा, दुर्गसिंह धोलासर, वासुदेव सोनी, लक्ष्मण रामावत, भगवती विश्नोई, रतन जैन, पारसमल सोनी, अरविंद, सुशीला बोहरा, जगदीश मीणा, किरोड़ीलाल मीणा, जितेंद्र मीणा, रेणू, संजू , वीनू, पवन सोनी, महिपाल सिंह, हेमंत कुमार, दाखाबाई, हीरालाल, सुमन पंवार, सुषमा देवड़ा, मैना विश्नोई, जगदीश माली, ओमप्रकाश विश्नोई, खुशबू शर्मा, रमेश व्यास, नीतू विश्नोई, दुर्गा मेघवाल, उर्मिला, नरेंद्र कुमार, सोहनलाल, जयश्री, रमेश सुथार, अमित शर्मा आदि का अभिनंदन किया गया।