बाप न्यूज ◆ उपखंड बाप में लगतार कोरोना
के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए बुधवार को यहां पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी
महावीर सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कोविड सेक्टर मजिस्ट्रेट की
संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपखंड अधिकारी सिंह ने बाप ब्लॉक में कोरोना की
स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे सजग व सक्रिय रहकर कार्य करे।
कोरोना गाइडलाइन की सख्ताई से पालना करवाए। उन्होंने कहा कि इस समय शादियों की सीजन
है, इसलिए विशेष एहतियात बरतते हुए नजर रखे। जहां कंही भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन
हो रहा है, वंहा कार्यवाही करे। एसडीएम ने सिंह ने राज्य सरकार के निर्देशों की सख्त
पालना करवाने के लिए निर्देश दिये। ग्राम पंचायत स्तरीय व ग्राम स्तरीय कोर ग्रुप अपनी
पंचायत में गाइडलाइन कि पालना सुनिश्चित करावे उल्लंघन की दशा में तत्काल उच्चाधिकारियों
को अविलंब सूचित करे।
बाप में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर शुरू
बाप उपखंड क्षेत्र में बढ़ते
कोरोना मरीजों को देखते हुए बाप सीएचसी में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर शुरू किया
गया है। सेंटर में चार बेड लगाये है। साथ ही ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है। डेडिकेटेड
कोविड हैल्थ सेंटर शुरू होने से बाप क्षेत्र के संक्रमितो में से अगर किसी मरीज के
स्वास्थ्य में गिरावट आती है, उसे प्राथमिक स्तर पर बाप में उपचार मिल जाएगा। बाप में
मंगलवार से शुरू हुए इस सेंटर में बुधवार को तीन मरीज भर्ती किये गए। बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल
चौहान ने बताया कि एक मरीज को जोधपुर रैफर किया गया है। इसके अलावा एक चाखू गांव से
आए एक संक्रमित मरीज भर्ती किया गया था। उसका ऑक्सीजन स्तर 90 के आसपास था। ऑक्सीजन
देकर उसका ट्रीटमेंट करने के बाद ऑक्सीजन स्तर सामान्य होने पर वापिस चाखू भेज होम
आइसालेट कर दिया। इसके अलावा एक मरीज अभी भी संेटर में भती है। बीसीएमओ डॉ. चौहान ने
बताया कि बाप में आगामी दिनो में डेडिकेटेड कोविड हैल्थ सेंटर में बेड की संख्या बढाकर
10 कर दी जाएगी।