Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

एमएसपी से नीचे खरीद रुकवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर भाकिसं ने दिया ज्ञापन

Bap News : एमएसपी से नीचे खरीद रुकवाने एवं राजस्थान कृषि उपज मंडी अधिनियम 1961 एपीएमसी एक्ट में सुधार करवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज ...

Bap News : एमएसपी से नीचे खरीद रुकवाने एवं राजस्थान कृषि उपज मंडी अधिनियम 1961 एपीएमसी एक्ट में सुधार करवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज बाप में भारतीय किसान संघ उपशाखा बाप द्वारा तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। अध्यक्ष हनुमान अमराणी ने बताया कि ज्ञापन में राजस्थान कृषि उपज अधिनियम 1961 के समर्थन मूल्य से नीचे खरीद बिक्री को रोकने के प्रावधान की पालना सुनिश्चित करने, समर्थन मूल्य से ही फसल की पहली नीलामी बोली शुरू करवाने, मंडी शुल्क को समाप्त करने की मांग प्रमुख है। इसके अलावा पटवारियों की कमी से हो रही परेशानी से निजात दिलाने तथा किसानों की बिजली समस्याओं को देखते हुए बाप क्षेत्र के पदमेत नगर, रामनगर, खेतुसर, कानासर 33/11 जीएसएस बनवाने की भी मांग की गई है।  इस मौके पर महेश के पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल, मधुसूदन दर्जी, मालदेव जेठूसिंह, प्रेमसिंह, आसूसिंह, सोहनराम, प्रकाश सुडाणी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।