Page Nav

HIDE
Sunday, July 6

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

बैंक खाते में आई राशि लौटाई

Bap News : कस्बा निवासी रमेश पंवार ने अपने बैंक खाते में आए एक व्यक्ति की राशि उसे लौटा दी। जानकारी के अनुसार कस्बे के मेघवालो का बास निवासी...

Bap News : कस्बा निवासी रमेश पंवार ने अपने बैंक खाते में आए एक व्यक्ति की राशि उसे लौटा दी। जानकारी के अनुसार कस्बे के मेघवालो का बास निवासी रमेश पंवार का यूकों बैंक, बाप में खाता है। कुछ दिनो पहले उसके बैंक खाते में 8200 रूपये जमा हो गए। मोबाइल पर संदेश आने के बाद उसने बैंक से पता करने पर मालूम चला की कानासर निवासी प्रेमाराम तंवर द्वारा भूलवश उसके खाते में राशि जमा करवा दी। उसने प्रेमाराम से संपर्क उसे बाप बुलाकर 8200 रूपये रामचंद्र पंवार की उपस्थिति में लौटा दिये।