मेले में उमड़े बड़ी संख्या में श्रद्धालु, विद्यालय क्रमोन्नत करवाने पर धार्मिक सभा में ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार Bap News : कानासर गां...
मेले में उमड़े बड़ी संख्या में श्रद्धालु, विद्यालय क्रमोन्नत करवाने पर धार्मिक सभा में ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार
Bap News : कानासर गांव में गुरूवार को दादी अणदल सती मेला भरा गया। मेले में कानासर सहित आसपास के गांवो से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मेले की पूर्व रात्रि मेला स्थल पर रात्रि जागरण का आयेाजन किया गया। गुरूवार सुबह हवन के साथ ही मेला प्रारंभ हो गया। मेला स्थल पर दिनभर श्रद्धालुओं की चहल पहल लगी रही। पूर्णतया प्लास्टिक मुक्त मेले में लगी अस्थाई दुकानों पर महिलाओं, युवतियों व बच्चो ने जमकर खरीददारी की। मेले में धर्म सभा का आयेाजन किया गया। धर्मसभा में ग्रामीणो ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय कानासर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोनत करवाने पर लोहावट विधायक किसानाराम का आभार जताया।
पर्यावरण सेवक ओमप्रकाश (वअ) की पहल पर मेले में आए श्रद्धालुओं ने नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान में संकल्प पत्र भरा। पर्यावरण सेवक इसको लेकर पिछले 20 दिनों में हरेक व्यक्ति से संपर्क किया। मेले में लोहावट विधायक किसानाराम, फलोदी नगर पालिका चेयरमेन पन्नालाल व्यास, कानासर सरपंच सुगनीदेवी, सरपंच प्रतिनिधि ठेकेदार हजारीराम, पूर्व प्रधान सुल्तानाराम, मेला कमेटी अध्यक्ष भैराराम, महेंद्र गोदारा, पंकज सियाग, अशाेक जालाणी, श्रवण सुथार, संजय कानासर, सरपंच फरसाराम जाणी, सरपंच भंवरलाल खिलेरी, दिनेश जालाणी, बगड़ू राम, सुजानाराम, लाधुराम सहित कई गणमान्य लोग मौजुद थे।
No comments