Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

चाखू में जनसहयोग से शुरू हुई गौशाला

Bap News :  चाखू में ग्रामीणों ने शुक्रवार को निराश्रित गायों के लिए गोशाला शुरू की है। गोशाला जन सहयोग से संचालित की जाएगी। गोशाला शुरू करन...


Bap News :  चाखू में ग्रामीणों ने शुक्रवार को निराश्रित गायों के लिए गोशाला शुरू की है। गोशाला जन सहयोग से संचालित की जाएगी। गोशाला शुरू करने से पूर्व चाखु में रामद्वारा भूमि पर ग्रामीणों ने दिन में गौ माता के नाम भव्य भजन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके पश्चात ग्रामीणों ने गौ पूजन कर गौशाला का विधिवत शुभारंभ किया। गौशाला में करीब 50 गाये अभी है।

गौशाला के लिए ग्रामीणों ने जन सहयोग से लगभग एक लाख रुपए इकठ्ठे किए गए । सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पंचारिया ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा काफी समय से निराश्रित गायो के लिए गौशाला खोलने का विचार किया जा रहा था।  गोशाला का उद्देश्य बेसहारा गायें जो भूखी, प्यासी व दर दर भटक रही हो उनका गौशाला संरक्षण करना है। इस कार्य में श्रीराम शास्त्री, ओमप्रकाश शर्मा, भगीरथ सिंवर, मांगीलाल लिम्बा, फूसाराम शर्मा, नारायण मराज, हनुमान सिंवर सहित पूर्व सरपंच वीरबहादुर सिंह व मोती पंचारिया का सहयोग रहा।