Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर बड़े ठग गिरोह का किया पर्दाफाश

राजस्थान, गुजरात व महाराष्ट्र में दर्जनों ठगी करना किया कबूल, लग्जरी कार व 22 हजार नकदी की जप्त Bap News :   बाप पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते...

राजस्थान, गुजरात व महाराष्ट्र में दर्जनों ठगी करना किया कबूल, लग्जरी कार व 22 हजार नकदी की जप्त

Bap News :   बाप पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित बाइक सस्ती दर पर होम डिलीवरी करने का झांसा देकर अग्रिम राशि हड़पने वाले अन्तर्राजीय ठग गिरोह का तीन जनो को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया है। ठगों ने राजस्थान सहित गुजरात व महाराष्ट्र में दर्जनों ठगी करना स्वीकार कर लिया है। बाप इलाके में भी काफी लोग इन ठगों के झाल में फंसे है।  

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर (ग्रामीण ) राहुल बारहट ने बताया कि नये वर्ष के आगमन पर सैलानियों के साथ बाहर के कई आपराधिक लोगो/ गेंगों के आने की संभावना को देखते हुए सभी थानाधिकारियो को हल्का क्षेत्र में पूर्ण सतकर्ता रखने के निर्देश दे रखे थे। इसी के तहत बाप थाना पुलिस की टीम ने अन्तरर्राज्य ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लग्जरी कार, 22000 रूपये व बैंक कागजात बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। 

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि थानाधिकारी बाप को मुखबीरान से जानकारी में आया था कि गुजरात पासिंग एक लग्जरी कार में सवार तीन युवक ग्रामीण इलाको में लोगो को मोटरसाईकिल, स्कूटी तथा इलेक्ट्रोनिक सामान, मोबाईल, एलइडी, टीवी, फीज, डीफिज, चक्की, वाशिंग मशीन, एसी, सिलाई मशीन वगैरा सस्ती दर पर होम डिलेवरी करने का झासा देकर बुकिंग के रूप में लोगो से बडी राशि हडप रहे है।

मुखबीर की सूचना पर 31 दिसम्बर की रात को बाप में थानाधिकारी हरिसिह राजपुरोहित मय जाप्ता द्वारा एनएच 11 पर नाकाबन्दी की गई। नाकाबंदी में दौरान तलाशी में फलोदी की तरफ से आई एक लग्जरी वरना कार की तलाशी ली गई। कार में तीन जने सवार थे, जो पूछताछ में संतोषजनक जवाब नही दे पा रहे थे। जिस पर निकुल सोनी पुत्र पुखराज सोनी, निवासी खेडब्रहमा (छोटा अम्बाजी), अशोक भाई पुत्र मानका भाई परमार जाति परमार ठाकुर, निवासी दुधली तथा  लाला भाई पुत्र छगनभाई जाति धोरी पटेल निवासी  खेडब्रहमा (छोटा अम्बाजी) तहसील खेडब्रहमा थाना खेडब्रहमा जिला साबरकाठा गुजरात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 22000 रुपये व बैंक के एटीएम वगैरा बरामद कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने तीनों से सख्ताई से पूछताछ की तो तीनो ने लोगों के साथ ठगी कर रुपये हड़पना स्वीकर कर लिया। 

कार्यवाही टीम में थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित, कांस्टेबल गणेश, राजूसिह, कमलेश, नवीन कुमार, मुलाराम, हेतराम, तकनिकी सहयोग के लिए हैड कांस्टेबल श्रवणराम डीएसटी शामिल थे। 

ऐसे करते थे ठगी -

उक्त गैंग में तीन व्यक्ति शामिल है, जो लग्जरी वरना कार में लेमिनेटेड पैम्पलेट, रसीद बुक वगैरा लेकर कम्पनी के प्रतिनिधि के तौर पर अपटूडेट बनकर ग्रामीण इलाको में जाकर भोले भाले लोगो को गुजरात की कंपनी या शोरूम लगने का कह कर नये साल पर पुराने लॉट का  इलैक्ट्रोनिक सामान व मोटरसाईकिल, स्कूटी बुकिंग करवाने का सस्ती दर पर ऑफर करते है। एस्सार होम एप्लायंसेज के नाम से लोगो छपवाकर रखे फर्जी पेम्पलेट्स दिखाकर ग्राहक के फोटो बगैरा लेते है। फिर उन्हें भ्रमित कर बुकिंग राशि प्राप्त की फर्जी डी होम एप्लायंसेज से बुकिंग रसीद भी काटकर अग्रिम बड़ी राशि हड़प लेते है। 

मोटरसाईकिल व स्कूटी के लिए 21000 रूपये व अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान मोबाईल, एलईडी. टीवी, फ्रीज, डीफ्रीज, चक्की, वाशिंग मशीन, एसी, सिलाई मशीन वगैरा के लिए 6100 रूपये अग्रिम राशि निर्धारित कर रखी होती है। सात दिन एक इलाके में रहकर वारदात करने के बाद वापस साबरकांठा गुजरात चले जाते है। छोटी छोटी राशि के कारण अधिकतर लोग मुकदमा तक दर्ज नहीं करवाते है।