Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जाम्बा पीएचसी में कोविड-19 वैक्सीन का हुआ ड्राई रन

Bap News :    बाप उपखंड के आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाम्बा पर कोविड 19 वैक्सीन के लिए ड्राई रन किया गया। ड्राईरन में 25 स्वास्थ्य कर...

Bap News :   बाप उपखंड के आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाम्बा पर कोविड 19 वैक्सीन के लिए ड्राई रन किया गया। ड्राईरन में 25 स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना वैक्सीन लगाने का डेमो किया गया। 


 

वैक्सीन लगाने की डेमो प्रोसेस में सबसे पहले सुरक्षा कर्मी द्वारा स्वास्थ्य कर्मी के हाथ सेनेटाइज करवाकर उनके पहचान पत्र और मोबाइल में मैसेज द्वारा सूची में नाम से मिलान किया गया। तापमान और ऑक्सीजन सिचुएशन रिकॉर्ड कर उन्हें वेटिंग रूम में बैठाया। वेटिंग रूम में कोविड 19 से सम्बंधित आईईसी प्रदर्शित थी। स्वास्थ्य कर्मी का डाटा वेरीफाई कर एंट्री करने के बाद उन्हें कोविड 19 टीकाकरण कक्ष मे भेजा गया। 

टीकाकर्मी द्वारा कोविड 19 वैक्सीन के बारे में पहले जानकारी दी, फिर कोविड वैक्सीन लगाने का ट्रायल किया।  

इसके बाद मोबीलाइज़र द्वारा उन्हें निगरानी कक्ष मे बैठने के लिए कहा गया। निगरानी कर्ता द्वारा प्रत्येक लाभार्थी का 30 मिनट तक रुकने का रिकॉर्ड रजिस्टर में अंकित किया गया। उन्हें बताया गया की अगर टीका लगने के बाद अगर कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई समस्या होती है, तो वे तुरंत बतावे। कोई शिकायत नहीं होने पर 30 मिनट के बाद उन्हें घर जाने दिया गया।

ड्रॉई रन के सफल आयोजन में बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान, डॉ. रामकरण, मेल नर्स प्रथम खुशाल सिंह, मेलनर्स द्वितीय मांगीलाल व ओमप्रकाश खोजा, एएनएम प्रवीता, चंद्रावती, संगीता थोरी, प्रियंका, संगीता पुनिया, डाटा एंट्री ऑपरेटर रईस, आशा पुष्पा और पुष्पलता का सहयोग रहा।