Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

किसान आंदोलन के समर्थन में जन संगठनों ने निकाली रैली, पीएम का पुतला फूंका

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को समता सैनिक दल फलोदी एवं कस्बे के विभिन्न जन संगठनों के संयुक्त तत्वाव...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को समता सैनिक दल फलोदी एवं कस्बे के विभिन्न जन संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में भारत बंद एवं किसान आंदोलन के समर्थन में मलार रोड़ चौराहे से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया तथा किसान विरोधी कानूनों को वापिस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा को सौंपा गया।


ज्ञापन में किसान विरोधी कानूनों को वापिस लेने, समर्थन मूल्य को बरकरार रखने, मौजूदा मंडी कानूनों को यथावत रखने तथा बड़े औधोगिक घरानों को फायदा पहुंचाने वाली एवं किसान विरोधी नीतियों पर रोक लगाने की मांगें प्रमुख है। रैली मलार चौराहा से रवाना होकर जयनारायण व्यास सर्किल होते हुये एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां पर नारेबाजी कर पीएम मोदी का पुतला फूंका गया।

इस अवसर पर समता सैनिक दल के प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल, समाज सेवी भैराराम मकवाना, सरपंच मोहम्मद अली ननेऊ, कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक सुशील भार्गव, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल कलाम मेहर, सरपंच सुरजाराम मेघवाल, सरपंच भंवराराम, ओमप्रकाश बिठड़ी, अशोक कुमार मेघवाल, कांग्रेस नेता इब्राहिम खिलजी, दिलीप कुमार चौहान, नटवरलाल पंवार, चंदन कुमार, श्रवण कुमार, सीआर बौद्ध, गिरधारीराम पलीना, हरीराम बरजासर, रफीक भाई, देवीवाल गंढेर, अब्दुल सुभान, हाजी जानू खां, वार्ड पंच खेमाराम पंवार, छगनलाल लीलड़, मगराज, मुमताज तेली सलीम खिलजी, गणपत लीलड़, सुरजाराम, शेराराम, मोहम्मद अनीस, हाफिज इब्राहिम, सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न जन संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसी प्रकार वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश छंगाणी एवं आंनद व्यास, कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास ने भी राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर किसान विरोधी कानूनों को वापिस लेने की मांग की है।