Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से होता है समस्याओं का समाधान - चौहान

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चाखू में स्थित हेमजी मकवाना की ढाणी में आयोजित हुये सत्संग समारोह...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चाखू में स्थित हेमजी मकवाना की ढाणी में आयोजित हुये सत्संग समारोह में पंचायती राज चुनाव में निर्वाचित हुये सरपंचों एवं उप सरपंचों का नागरिक अभिनंदन किया गया।


इनका किया अभिनंदन

इस अवसर पर जन प्रतिनिधि केसूराम जयपाल कल्याण सिंह की सिड्ड, भंवरराम मेघवाल जागरियां, सुरजाराम मेघवाल बावड़ी खुर्द, भूराराम भील घंटियाली, लूणाराम बामणियां बाबे का धोरा, गीता मेघवाल शेखासर, पेंपोदेवी मेघवाल भाखरिया, रामेश्वरी मेघवाल सुभाष नगर, हीराराम सेजू उदट, करणाराम मिठडियां, सूरजाराम दादूदयाल नगर, जगदीश शर्मा चिमाणा, चंद्रमुखी मेघवाल मोटाई, मूलाराम मेघवाल आदि का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। 
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये दलित अधिकार पश्चिम राजस्थान के संयोजक एवं सोशल एक्टिविस्ट तौलाराम चौहान एवं राजस्थान मेघवाल परिषद के प्रभारी एडवोकेट शिवलाल बरवड़ ने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था में सरपंच एवं वार्ड पंच ग्रामीण विकास की मुख्य धुरी है। इनकी सक्रियता से ग्रामीणों की बहुत सी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर हो सकता है।उन्होंने सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से गांवो में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने तथा सरकारी योजनाओं में वंचित तबके के लोगों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
समता सैनिक दल राजस्थान के प्रदेश महासचिव गोरधन जयपाल एवं डीएसएमएम के राज्य संयोजक एडवोकेट किशन मेघवाल ने जनप्रतिनिधियों से अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति सजग रहते हुये बालिका शिक्षा को बढावा देने तथा सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन का आह्वान किया।

इन्होने भी किया संबोधित

इस अवसर पर सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी के प्रभारी अशोक कुमार, कांग्रेस नेता भैराराम मकवाना, सरपंच भूराराम भील, एडवोकेट भीमाराम मूडिया, नारायणराम बारूपाल, भगवानाराम, अर्जुन मकवाना आदि ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर नवोदय विधालय में चयनित छात्र अवि मकवाना का साफा एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।

इनकी रही उपस्थित

इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी हेमाराम मकवाना, छगनाराम मकवाना, मोहनराम चिनिया, गिरधारीराम पलीना, ठेकेदार श्रवण जयपाल, हनुमान परिहार, तिलोक चौहान, नटवरलाल पंवार, जगदीश सेजू, श्रवण कुमार लीलड़,किसान नेता अनोप मेघवाल, देवीवाल गंढेर, रामचंद्र गंढेर, डाॅ. गिरधारीराम परिहार, कालूराम सूम्बरा, नरेश मकवाना, श्रीमती रूपा देवी मकवाना, मंजू मकवाना, पूर्व सरपंच दुर्गा मेघवाल, एडवा संयोजक नेहा मेघवाल, श्रीमती शीला मकवाना, पूर्व सरपंच दुर्गाराम सुआप, उप सरपंच रूपाराम बेदू, कानाराम मकवाना, नारायण मकवाना, चंदन कुमार, लालचंद लोहिया सहित आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार मेघवाल एवं शिक्षक नेता गंगाराम चौहान ने किया। अंत में साथी संस्थान के निदेशक अर्जुन मकवाना ने आभार व्यक्त किया।