Page Nav

HIDE
Saturday, May 3

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

कच्ची बस्तियों में मिठाई, फल एवं कपड़े बांटे

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को लांयस क्लब फलोदी मरूवीरा के तत्वावधान में विभिन्न कच्ची बस्तियों में ...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को लांयस क्लब फलोदी मरूवीरा के तत्वावधान में विभिन्न कच्ची बस्तियों में गरीब महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धजनों को दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुये मिठाई, फल एवं कपड़े बांटे गये। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये लांयस क्लब फलोदी मरूवीरा की अध्यक्ष श्रीमती सुलेखा गाडोदिया ने कहा कि दीपावली पर्व पर गरीब एवं बेसहारा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना हमारा उद्देश्य था।

यह लोग भी दीपावली को अच्छे तरीके से सेलीब्रेट कर सके इसलिये कच्ची बस्तियों में मिठाई, फल एवं कपड़े वितरित किये गये है। इस अवसर पर लांयस क्लब फलोदी मरूवीरा की अध्यक्ष श्रीमती सुलेखा गाडोदिया, श्रीमती अनामिका थानवी तथा समर्पण सेवा ग्रुप फलोदी से मीनाक्षी गोलेच्छा, नेहा गोलेच्छा, पूजा जैन, मानसी जैन, उर्वशी जैन, दीपक जैन आदि उपस्थित रहे।