Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जानलेवा हमले एवं दलित अत्याचार प्रकरण में 14 माह बाद आरोपी गिरफ्तार

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती थाना क्षेत्र देचू के ठाडिया गांव में 19 अगस्त 2020 को दलित समुदाय के व्...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती थाना क्षेत्र देचू के ठाडिया गांव में 19 अगस्त 2020 को दलित समुदाय के व्यक्ति हमीराराम पुत्र प्रहलादराम मेघवाल पर जानलेवा हमला कर जातिगत शब्दो से अपमानित करने तथा लूटपाट करने के मामलें में पिछले 14 माह से फरार एकलखोरी निवासी बदमाश श्याम सियाग को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

मामलें के जांच अधिकारी एवं डिप्टी एसपी पारस सोनी ने बताया कि देचू थाने में दर्ज इस मामलें में आरोपी राजू फौजी ठाडिया, राज कड़वासरा फतेहसागर, हनुमान विश्नोई ठाडिया एवं श्याम सियाग एकलखोरी शामिल थे। इनमें से श्याम सियाग एकलखोरी के अलावा सभी आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था,लेकिन मुख्य अभियुक्त श्याम सियाग एक साल से फरार चल रहा था तथा दिनों दिन अपराध कर रहा था। श्याम सियाग एकलखोरी की बढती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने एएसपी दीपक कुमार शर्मा तथा डिप्टी एसपी पारस सोनी को उसकी गिरफ्तारी के लिये निर्देशित किया।
एएसपी शर्मा एवं डिप्टी एसपी सोनी ने हैड कांस्टेबल दमाराम जाट एवं कांस्टेबल प्रदीप लोहावट एवं अन्य की टीम गठित की। उक्त टीम ने बदमाश श्याम सियाग के बारें में जानकारी जुटाई। डिप्टी एसपी पारस सोनी द्वारा गठित टीम को मंगलवार को सूचना मिली की बदमाश श्याम सियाग अपने साथियों के साथ चाडी से लोहावट की तरफ आने वाला है। डिप्टी एसपी पारस सोनी के निर्देश पर भोजासर थानाधिकारी मनोहर विश्नोई की टीम ने आऊ कस्बे में नाकाबंदी कर बदमाश श्याम सियाग को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी से डिप्टी एसपी पारस सोनी द्वारा पूछताछ की जा रही है। उक्त बदमाश ओसियां तथा  लोहावट थाने के विभिन्न प्रकरणों में वांछित है। पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बदमाश श्याम सियाग को गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्य भोजासर थानाधिकारी मनोहर विश्नोई, हैड कांस्टेबल दमाराम जाट, कांस्टेबल प्रदीप, हैड कांस्टेबल धर्मेन्द्र को सम्मानित करने की घोषणा की है।